बादली नगर पालिका क्षेत्र में पांच साल तक टैक्स माफ करने और नगर पालिका बनाए रखने की मांग

झज्जर :- सोनू धनखड़

आज बादली से पुरुषों और महिलाओं का एक सयुंक्त प्रतिनिधि मंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल , प्रदेश नगर निकाय विभाग के मंत्री डॉ कमल गुप्ता और फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ से मिला । सयुंक्त प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री , विभागीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से बादली नगर पालिका क्षेत्र में पांच साल तक टैक्स माफ करने और नगर पालिका बनाए रखने की मांग की । मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विभागीय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने बादली प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा । बादली प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि ज्यादातर ग्रामीण नगरपालिका बनाए रखने के पक्ष में हैं। बादली के लोग क्षेत्र का विकास चाहते हैं। बादली के लोग शहरों जैसी सुविधाएं चाहते हैं। बादली देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है और यहां स्वभाविक रूप से विकास की अपार संभावनाएं हैं । बादली में नगर पालिका बनने से ढांचागत विकास होगा और शहरी तर्ज पर मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विभागीय मंत्री ने बादली प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और बादली हलके के लिए विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नही होने दी जाएगी। सरकार केएमपी के साथ साथ दोहरी रेलवे लाइन सहित अन्य प्रोजेक्ट भी इस क्षेत्र में ला रही है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!