कॉलेजों की द्वितीय व तृतीय वर्ष के लिए दाखिलों की अंतिम तिथि को 27 सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया है

चंडीगढ़, 23 सितंबर- हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, एडिड व प्राइवेट अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेजों की द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षा के लिए होने वाले दाखिलों की अंतिम तिथि को 27 सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया है,22 सितंबर से एडमिशन पोर्टल को पुन: खोल दिया गया है।       

 एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न कॉलेजों की मांग को देखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों के द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षा के लिए एडमिशन पोर्टल को पुन: खोल दिया है। अब इच्छुक विद्यार्थी 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, एडिड व प्राइवेट अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कॉलेजों के द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षा के लिए होने वाले दाखिलों की प्रक्रिया को 27 सितंबर तक हर हाल में पूरा कर लें, इसके बाद अंतिम तिथि में कोई वृद्घि नहीं की जाएगी। फीस केवल ऑफलाइन मॉड में ही ली जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!