विक्रम कापड़ों हत्याकांड को लेकर दलित संगठनों ने बुलाया हिसार बंद, प्रशासन अलर्ट हिसार,20 सितम्बर 2022 – दलित युवक विक्रम कापड़ो की हत्या के 13 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से पीड़ित परिवार सहित तमाम दलित संगठनों में भारी रोष हैं। इसी रोष के चलते बहुजन समाज के क्षेत्रीय नेताओं की अगुवाई में विभिन्न दर्जनों दलित संगठनों के आह्वान पर बुधवार 21 सितम्बर 2022 को हिसार बंद बुलाया गया है। भीम आर्मी के नेताओं प्रदीप भांखड़, संतलाल अम्बेडकर व एडवोकेट बजरंग इन्दल ने कहा की दलित युवक विक्रम कापड़ों की हत्या के मामले में जिला प्रशासन ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है। विक्रम की हत्या के बारे में पुख्ता सबूत देने के बाद भी पुलिस हत्यारोपियों का पक्ष लेकर उन्हें बचाने में लगी हुई है। इस मामले में आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जाए तो सारा सच सामने आ जाएगा। बहुजन समाज के इन नेताओं ने कहा की मंगलवार को विक्रम की हत्या को तेरह दिन हो चुके है। अब पीड़ित परिवार व दलित संगठनों ने मिलकर निर्णय लिया है की इस हत्याकांड के आंदोलन को और तेज किया जाएगा। हिसार बंद इसी कड़ी का एक भाग हैं। यदि जिला प्रशासन ने हिसार बंद से कोई सबक नही लिया तो पीड़ित परिवार फिर से कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर होगा। संतलाल अम्बेडकर ने कहा की हिसार बंद के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन सुबह 10 बजे सामान्य अस्पताल हिसार में एकत्रित होंगे। फिर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालकर बस स्टैंड, मेन मार्किट,नागोरी गेट, फव्वारा चौक मार्किट बंद करवाकर शहर का पूर्ण चक्काजाम करके फिर लघुसचिवालय पहुंचकर उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। हिसार बंद में शामिल होने वाले जनसंगठन भीम आर्मी के प्रदीप भानखड़,संतलाल अम्बेडकर व बजरंग इन्दल ने कहा की हिसार बंद में बहुजन समाज की अगुवाई में दलितों के दर्जनों जनसंगठन शामिल होंगे। बाजार बन्द करवाने में व्यापारियों का पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। हिसार बन्द करवाने में नगर निगम हिसार सफाई कर्मचारी यूनियन राजेश बागड़ी, भीम आर्मी हिसार, पीड़ित परिवार, नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स, कबीर छात्रावास रविदास छात्रावास अंबेडकर संघर्ष शिक्षा समिति, बाल्मिक हरियाणा संग, भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन, आदस, भावादस, बामसेफ, और अन्य तमाम संगठन और सामाजिक लोग शामिल रहेंगे। Post navigation पंजाब के मान या अपमान ? हमें माफ करना , हम शराबी नहीं थे राजा द्वारा जन्मदिन पर चीतों को हिरण परोसना धर्म का अपमान : वर्मा