समाज सेवी एस एस सन्धू ने 11 हजार रुपये व स्कूली बच्चों हेतू अन्य प्रोत्साहन राशि देने की की घोषणा

हिसार, 20 सितंबर। हरियाणा के नामी पहलवान एवं भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में शहीद हुए गांव नाड़ा के बजेसिंह के परिजनों नामत: दरबार सिंह बैनिवाल, सावित्री व संतोष को सम्मानित किया गया। युवा क्लब नाडा़ के तत्वावधान में राजकीय उच्च विधालय नाडा़ के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि आईवीओ हरियाणा के राज्य प्रधान वेटर्न चरणसिंह मलिक एवं विशिष्ट अतिथि व समाज सेवी सहायक कमांडेंट रिटायर्ड मिलिट्री एस एस सन्धू व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पहलवान शहीद बजेसिंह परिजनों को सम्मानित किया।

इसके अलावा समाज सेवी डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा,सतपाल सन्धू,बलराज सन्धू,बलराज बैनिवाल, हैडमास्टर ऋषिराम,स्वयं सेवी संस्थाओं,युवा क्लब नाडा़ के पदाधिकारियों,फौजियों,शिक्षकों,स्कूली छात्र-छात्राओं एवं समाज सेवियों व अन्य नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज सेवी एस एस सन्धू ने 11 हजार रुपये एवं राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी स्कूली बच्चों को (प्रत्येक को 100 रुपये के हिसाब से) प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर युवा क्लब नाडा़ के प्रधान प्रवीण बैनिवाल, उप-प्रधान विक्की शर्मा, पूर्व उप-प्रधान नवीन पहलवान, कैप्टन राजबीर,कैप्टन अशोक लाम्बा,सुभाष बैनिवाल, भारतीय सेना के अन्य रिटायर्ड अधिकारी व कर्मचारी,धूपसिंह, रणबीर, राजकुमार, रामभगतशास्त्री, अनीता, अन्नू व काफी संख्या में अन्य महिलाएं भी मौजूद रही।

error: Content is protected !!