अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंदर बुढिया ने तो बाकायदा मोदी को सभा के तरफ से खत लिखकर इसपर एतराज किया है। खत के बोल मोदी का कलेजा छील देंगे क्योंकि अभी राजस्थान में चुनाव होने है जहा बिश्नोई काफी है। खत में लिखा है की चूकि बिश्नोई समाज पिछली पांच शताब्दियों से पर्यावरण ,प्रकर्ति ,एवं वनजीवों के रक्षा श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के दिए हुए सिधान्तो पर चलते हुए करता आया है और इसलिए वो आहत है। कहा है की बिश्नोई समाज जीवो की रक्षा हेतू रक्षा प्राणो के आहुति देता आया है इसलिए विलुप्त होती इस प्रजाति को बचाया जाये एवं समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए चीतों के लिए चीतल परोसने के अवैज्ञानिक और संवेदनहीन आदेश को तुरंत निरस्त करे।

चीतों के भोजन हेतु चीतल व हिरण भेजने की सूचनाएं आ रही हैं, जो अति निंदनीय है। मेरा केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि राजस्थान में विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे हिरणों की प्रजाति और बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए इस मामले की जांच करवाई जाए और अगर ऐसा है तो तुरंत इस पर रोक लगाई जाए।

error: Content is protected !!