जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन
लोगों से असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों का शिकार ना होने की अपील

चंडीगढ़, 18 सितंबर- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बेटियां हमारी शान, मर्यादा और गौरव हैं और ऐसी कोई भी घटना निंदनीय है। भगवंत मान ने कहा कि वह घटना के बारे में जानकर दुखी हैं और उन्होंने जिला प्रशासन से घटना की गहन जांच करने को कहा है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस जघन्य अपराध में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. भगवंत मान ने लोगों से असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों में न आने की अपील की है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!