शनिवार को डीटीपी का जौनियावास रोड पर चला पीला पंजा
कॉलोनियों के नियमितीकरण को डीटीपी आफिस में करें आवेदन
सौ पुलिस बल और दो जेसीबी के साथ चली व्यापक तोडफोड़

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
जिला नगर योजनाकार टीम द्वारा फरुखनगर में सरकारी अस्पताल के सामने जौनियावास रोड पर अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया। कॉलोनियों में कच्ची सड़कें, डीपीसी को उखाड़ा गया। तोड़फोड़ की कार्रवाई से लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। डीटीपी अमित मंदोलिया ने बताया कि सौ पुलिस बल और दो जेसीबी के साथ एक व्यापक तोडफोड़ अभियान चलाया गया।  लगभग बीस एकड़ में प्रारंभिक चरण में विकसित की जा रही कुल सात अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि यहां पचपन डीपीसी, पांच चारदीवारी, दो निर्माणाधीन भवन, तीन डीलर कार्यालय और पूरे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि  कोई भी अवैध कॉलोनी पनपने नहीं दी जाएगी। आम जनता से अनुरोध है कि कृपया नगरपालिका सीमा से बाहर अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए डीटीपी आफिस में आवेदन करें। कॉलोनाइजरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अमीत मंदोलिया डीटीपी, सचिन दलाल जेई व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। 

error: Content is protected !!