हमने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढाया, हरियाणा में 22 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ-पीएम मोदी के जन्मदिवस अवसर पर रक्तदान शिविर का सीएम ने किया शुभारंभ, 1100 युनिट रक्त एकत्रित समरस हिंदु मंच द्वारा आयोजित किया गया था रक्तदान शिविर गुरूग्राम, 17 सितंबर। हरियाणा में थैलेसीमिया से ग्रस्त व्यक्तियों को 2500 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे तथा इनके स्वास्थ्य जांच के लिए आवश्यक मैडिकल टेस्ट भी फ्री होंगे ताकि इस बीमारी के ईलाज पर होने वाले खर्च का भार व्यक्ति के परिजनों पर ना पड़े। यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार को गुरूग्राम के न्यू कॉलोनी स्थित जितेंद्र बहल पार्क में समरस हिंदु मंच द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर बोलते हुए की। उन्होंने वहां पर उपस्थित थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों व उनके परिजनों के साथ समूह चित्र करवाकर उनका मनोबल बढाया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर थैलेसीमिया से पीड़ित 125 बच्चों को नगर निगम गुरूग्राम की ओर से एक साल के लिए रक्तजांच व एमआरआई इत्यादि बिल्कुल मुक्त करवाने से संबंधित कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है जिसमें एक अवधि के बाद व्यक्ति का खून बदलना पड़ता है और इसका ईलाज महंगा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लागू की गई आयुष्मान भारत योजना केंद्र और राज्य सरकार की मिली जुली योजना है। केंद्र सरकार के मापदण्डों के अनुसार हरियाणा मंे साढे 15 लाख परिवार इस योजना में कवर हो रहे थे लेकिन हमने योजना का दायरा बढाया जिसके कारण अब हरियाणा के 22 लाख परिवार इस योजना के दायरे में आ गए हैं। आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है और उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए कर्मठ, लग्नशील व दुनिया मंे भारत का नाम ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और हरियाणा के 3 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो लक्ष्य दिया है उसे पूरी मेहनत व लग्न से काम करते हुए पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपना जन्मदिन सेवा को समर्पित किया है। स्वच्छता, सेवा, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करके समाज को कर्तव्य भावना की दिशा दी है। उन्होंने कहा कि समरस हिंदु मंच ने आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर लगाकर 1100 युनिट एकत्रित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं से मिलकर उनका हौंसला बढाया। मुख्यमंत्री ने रक्तदान को पुण्य का कार्य बताते हुए कहा कि दान किए गए रक्त की पूर्ति व्यक्ति के शरीर में महीने भर में हो जाती है। कई रक्तदाता तो तीन महीने में रक्तदान करते रहते हैं। रक्तदान करने वाला व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को जीवनदान देता है और यही मानवता है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हर व्यक्ति पर माता-पिता के अलावा, समाज का भी ऋण होता है क्यांेकि कोई भी व्यक्ति संसार में अकेला नहीं रह सकता, उसे समाज की आवश्यकता होती है। इससे पहले अपने विचार रखते हुए भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य पूर्व सांसद श्रीमति सुधा यादव ने भी प्रधानमंत्री श्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि श्री मोदी ने जब प्रधानमंत्री का पदभार संभाला तो तीन बाते कही थी- सेवा, सुशासन और गरीबकल्याण के लक्ष्य को लेकर हम काम करेंगे। पिछले लगभग 8 वर्षो से प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। साथ में गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से 2 अक्तुबर तक हम सभी मिलकर सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समरस हिंदु मंच सेवा का कार्य करता रहता है और उन्हें उम्मीद है आगे भी सेवा कार्य में यह मंच लगा रहेगा। गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का जीवन सादगी व सरलता से भरा है और वे अपने जन्मदिन पर अपनी माता से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन को जनसेवा को समर्पित किया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी सादगी से रहते हैं और प्रदेश को विकास की ऊंचाइयांे पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर समरस हिंदु मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल बत्रा, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. परमेश्वर अरोड़ा, मेयर मधु आजाद, निगम पार्षद श्रीमति मधु बत्रा, केनविन फाउंडेशन से नवीन गोयल, भाजपा नेता एडवोकेट अतर सिंह संधु, सुमन दहिया, मंच की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमति नीतु सिंह सहित मंच के पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे Post navigation शहर में 10 सामाजिक कार्यों के साथ सेवा करेगा पंजाबी बिरादरी महासंगठन श्रमिकों के योगदान से बना हरियाणा दुनिया के निवेशकों की पहली पसंद: मुख्यमंत्री