सीएम ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पे साप्ताहित उत्सव का ब्रोशर लांच किया 17 सितंबर को मदवि के राधाकृष्णन सभागार में शाम 5 बजे उत्सव हरियाणा कला परिषद अनेकों जिलों में करेगी कार्यक्रम :- गजेंद्र फौगाट] रोहतक, 16 सितंबर : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के नवनिर्माण के महानायक हैं।वे आज प्रात: रोहतक के कैनाल विश्राम गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में हरियाणा कला परिषद द्वारा साप्ताहिक उत्सव का ब्रोशर पोस्टर लांच कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट व हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने यह पोस्टर लॉन्च करवाया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा कला परिषद द्वारा अनेकों जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में जो आयोजन करवाए जा रहे हैं वह सेवा, संस्कार व सांस्कृतिक उत्सव के रूप में करवाए जा रहे हैं। इससे न केवल कलाकारों को मंच मिलेगा अपितू इसके माध्यम से कला व समाज कल्याण के नए आयाम भी आपस में जुड़ कर काम कर सकेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए उनके प्रचार ओएसडी व हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फोगाट ने बताया सोनीपत, रोहतक, पानीपत, गुडग़ांव, फरीदाबाद व हिसार समेत अनेकों जिलों में रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम, शास्त्रीय गायन, लोक सांग उत्सव, रागनी उत्सव के साथ अनेकों संस्कारी कार्यक्रम आयोजित होंगे। फौगाट ने बताया कि इस कड़ी में 17 सितंबर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में सांय 5 बजे देश-विदेश के विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी, जिसमें भारत की तबला गुरु रिंपा शिवा, नृत्यांगना गौरी दिवाकर व जगजीत सिंह के शिष्य प्रवीण अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा कल्पतरु डांस एकेडमी भी अपनी टीम के साथ अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। यह कार्यक्रम महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। Post navigation रजनीकांत ना बने मुख्यमंत्री, सभी 15 हजार बुजर्गो की पेंशन दे – नवीन जयहिंद सीवर के पानी मे नहलाया सीएम और रोहतक के सीएम को – नवीन जयहिन्द