पैंशन के मुद्दे पर सीएम खट्टर की एक्टिंग हास्यप्रद -जयहिंद
मुख्यमंत्री निकला कसुत ड्रामेबाज – जयहिंद
जिंदा मुर्दों का गाँव बन गया छिछड़ाना गाँव – नवीन जयहिंद
सरकार में दिखाई दिया जयहिंद का ख़ौफ़

बंटी शर्मा

रोहतक – पिछले कई दिनों से प्रदेश में बुजर्गो की पेंशन का मुद्दा छाया हुआ हैं और आए दिन सरकार द्वारा मुर्दा घोषित जिंदा लोग सामने आ रहे हैं और अब हरियाणा में बुजर्गो की पेंशन कटने का मुद्दा एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा हैं दादा दुलीचंद ने अपनी पेंशन कटने पर सरकार को आईना दिखाने के लिए बारात क्या निकाली प्रदेश सरकार में इसका भय मुख्यमंत्री तक देखा जा रहा हैं

नवीन जयहिंद ने बताया कि प्रदेश सरकार डरी हुई हैं ओर मुख्यमंत्री रजनीकांत बने हुए हैं शायद मुख्यमंत्री फिल्में ज्यादा देखने लगे हैं आज सीएम द्वारा रोहतक में लगाएं गए दरबार मे कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसमे फिल्मी टाइप में एक महिला मुख्यमंत्री के सामने पेंशन की कटने बारे शिकायत करने सामने आई और मुख्यमंत्री ने एक दम से महिला को ढाई हजार रु दे दिए वो भी बिना गिने हुए जो कि एक हास्यप्रद बात नजर आती हैं और फ़िल्म की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार नजर आती हैं कि मुख्यमंत्री जी ने ढाई हजार रुपये गिनकर जेब मे डाले रखे हैं

नवीन जयहिंद ने बताया कि अगर मुख्यमंत्री जी ऐसी ही ड्रामेबाजी करनी हैं तो ढाई- ढाई हजार की बहुत सारी पैसों की गड्डिया तैयार करवा लो क्योकि प्रदेश में एक नही 5 लाख ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें पेंशन देनी हैं और उनमें से 15 हजार वे बुजर्ग शामिल हैं जो सरकार ने जिंदा लोगो को मुर्दा घोषित किया हुआ हैं सरकार ने इतने बुजर्गो को मृत घोषित किया हैं कि पैसे देते देते सरकार पर कर्जा हो जाएगा अगर बुजर्गो की पेंशन का अब इतनी जल्दी समाधान हो रहा हैं तो पहले कहा सो रहे थे जब तक 15 हजार बुजर्गो की पेंशन बहाल नही हो जाती आपको सोने नही देगे

सरकार पर दिखाई दिया नवीन जयहिंद का ख़ौफ़

रोहतक में हुई मुख्यमंत्री की मीटिंग में मुख्यमंत्री खट्टर पर नवीन जयहिंद का डर देखा जा सकता था कि किस तरह एक दिन पहले नवीन जयहिंद ने रोहतक नया बस स्टैंड स्थित गाड़े- लोहारो की कटी हुई पेंशन बहाली के लिए अपनी जेब से पेंशन के रु दिए थे मुख्यमंत्री ने समस्याएं सुनते हुए उसी तर्ज पर पेंशन की शिकायत देने आई बुजर्ग को दिए ओर साथ ही गत दिनों दादा दुलीचंद के साथ मिलकर नवीन जयहिंद द्वारा लगाए गए सरकार द्वारा मुर्दों के दरबार का भी असर देखने को मिला जिससे डरकर मुख्यमंत्री ने कटी हुई पेंशन की बहाली के आदेश दिए

जिंदा मुर्दों का गाँव बन गया छिछड़ाना गाँव – नवीन जयहिंद

नवीन जयहिंद सोनीपत गोहाना के छिछड़ाना गांव पहुँचे थे और ग्रामवासियो की बाते सुनकर हैरान थे कि गाँव मे 70 के करीब ऐसे व्यक्ति मिले जो वर्तमान में जिंदा हैं लेकिन सरकार ने उन्हें मृत घोषित करके उनकी पेंशन काट दी हैं नवीन जयहिंद ने गांव को जिंदा मुर्दों का गांव करार दे दिया ओर सरकार के सिस्टिम पर सवाल उठा दिया जब एक गाँव मे 70 – 70 बुजर्गो की पेंशन सरकारी सिस्टिम ने काट दी हैं तो पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा कई गुना हैं

जयहिंद ने सरकार को चेताया कि जल्द से जल्द सरकार इन मुर्दा घोषित जिंदा बुजर्गो की पेंशन बहाल करे नही तो हर रोज दादा दुलीचंद की तरह बारात निकाली जाएगी क्योकि हर रोज सरकार के द्वारा मृत घोषित किये सरकार के फूफा, बुआ, जमाई ओर बेबे सामने आ रही हैं

सरकार का सिस्टम सही है तो जयहिन्द के पास क्यों शिकायत लेकर आ रहे हैं बुजर्ग – जयहिंद

जयहिंद ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए और बताया कि अगर सरकार का सिस्टिम सही हैं तो फिर जिंदा बुजर्गो को मृत क्यो घोषित किया जा रहा हैं और मृत घोषित करके उनकी पेंशन क्यो काटी जा रही हैं इससे सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठने लाजमी हैं या तो अधिकारी मुख्यमंत्री की नही सुन रहे या फिर अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं लेकिन अधिकारियों और मुख्यमंत्री के आपसी विवाद में बुजर्गो को पेंशन काटकर क्यो घसीटा जा रहा हैं 95 -95 साल की बड़ी बड़ी उम्र की औरतों को क्यो परेशान किया जा रहा हैं

मुख्यमंत्री के दरबार मे ब्राह्मण समाज का अपमान असहनीय – नवीन जयहिंद

आज रोहतक में हुई कष्ट निवारण की मीटिंग में एक ओर अजीब मामला देखने को मिला जिसमे ब्राह्मण समाज संगठन के सदस्य गौड़ ब्राह्मण प्रचारिणी सभा के चुनाव करवाने बारे सीएम से आग्रह कर रहे थे जिसमें मुख्यमंत्री ने उनकी बात को अनसुना करते हुए उन्हें मीटिंग से बहार करवा दिया जो कि ब्राह्मण समाज का अपमान हैं ब्राह्मण समाज पिछले 10 साल से गौड़ संस्था के चुनाव ना होने के चलते नाराज हैं और बार बार सरकार से गौड़ संस्था के चुनाव करवाने का आग्रह कर चुके हैं ब्राह्मण समाज का आरोप हैं कि सरकार द्वेषपूर्ण भावना के चलते गौड़ संस्था के चुनाव नही करवा रही हैं और अब ब्राह्मण समाज के व्यक्तियो का अपमान करना असहनीय हैं

error: Content is protected !!