चंडीगढ – विश्व फिजीयोथेरेपी सप्ताह के अंतर्गत भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ में स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी( एसएपीटी इंडिया ) द्वारा प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन ” एसएपीटीकोन2022″ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिवस में प्री कांफ्रेस वर्कशाप “कांसेप्ट आफ मूवमेंट सिस्टम” विषय पर पीजीआई चंडीगढ में आयोजित करवाई गई। वर्कशाप में हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डा0 राजीव सेजल ,मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे व एसएपीटी इंडिया के कार्य की सराहना करी। कार्यक्रम में पीजीआई चंडीगढ के डीन अकेडमिक प्रोफेसर राकेस सहगल व इंजीनियर उम्मेद माथुर रजिस्ट्रार अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे और सभी छात्रों व प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर वर्कशाप के मुख्य संसाधन व्यक्ति पीजीआई चंडीगढ के स्पोर्ट्स फिजीयोथेरेपीसट डा0 निशांक वर्मा ने छात्रो को कांसेप्ट आफ मूवमेंट सिस्टम विषय से अवगत करवाया व छात्रों का प्रशिक्षण किया। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध उनियाल ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। Post navigation पटौदी नागरिक अस्पताल में गर्भपात, कहां-कहां दबें इसके राज ? ‘फूफा’ के बाद अब… ‘थारी बेबे जिंदा है’, दिव्यांग महिला को मृत दिखा काटी पेंशन….किया अनोखा विरोध