सरकार ने नगर निकाय व नगरपालिका अध्यक्ष की साइनिंग अथोरिटी छीनी : वर्मा 

हिसार 10 सितंबर । कांग्रेसी नेता व स्वाभिमान की आवाज संगठन के अध्यक्ष हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ओर गुप्त एजेंडा सामने आया । सरकार ने नगर निगम व नगरपालिका के चेयरमैनो की पावर छीन ली । जब साइनिंग अथोरिटी ही नहीं रही तो चैयरमेन पद का क्या फायदा । उन के ऊपर अफसर बिठा दिया । ये सरकार का एक सुत्रीय प्रोग्राम है । कि वो अफसरशाही को तवज्जो दे रहे हैं और जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का उनकी नजर में कोई स्थान नहीं । शहर की छोटी सरकार पर ये इस लिए लगाम कस रहे हैं कि इनको पता है कि इन का जनाधार शहर में भी घट गया है । जहां भारतीय जनता पार्टी को नगरपालिका व नगर निकाय में पिछली बार 76% वोट मिले वो इस बार 26% पर सिमट गई । ये सरकार को सिम्बल पर चुनाव लड़ाने पर पता चला की उनका जनाधार शहरों में भी घट गया है । 

वर्मा ने कहा जब चैयरमेनो की पावर ही छीननी थी तो फिर क्या जरुरत थी शहर की छोटी सरकार का चुनाव करवाने की । 

वर्मा ने कहा कि जहां सरकार गांव की छोटी सरकार का चुनाव टालती जा रही है । जिसके कारण ग्रामीण विकास ठप्प हो गया है । ओर वहां भी अफसरशाही हावी हो गई है । ये सभी जगह पर अफसरशाही को हावी कर रहे हैं । सरकार निरंकुश हो चुकी है । ये सब सरकार की शह पर हो रहा है । जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में सरकार को भूगतना पड़ेगा ।

error: Content is protected !!