पार्को व ग्रीन बेल्ट का होगा सौंदर्यीकरण – महापौर गौतम सरदाना हिसार। 8 सितंबर। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने सेक्टर 9-11 के पार्को व सेक्टर 16-17 की ग्रीन बेल्ट सौंदर्यीकरण का कार्य आज महापौर गौतम सरदाना ने नारियल फोडकर शुरू किया। तीन पार्को व ग्रीन बेल्ट सौंदर्यीकरण के लिए 27 लाख 66 हजार रूपये का टेंडर किया गया था। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, सतीश सुरलिया, चीफ इंजीनियर रामजीलाल,संयुक्त आयुक्त बेलिना, एसई आनंद स्वरूप, एक्सईएन संदीप सिंह, एमई संदीप बेनीवाल, जेई रितविक, कुलदीप आदि मौजूद रहे। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा अगले एक महीने हरियाणा में 60 हजार फोर व्हीलर और 60 हजार टू व्हीलर पार्किंग की मार्किंग होगी। जबकी हिसार शहर में 5000 फोर व्हीलर और 5000 टू व्हीलर पार्किंग की मार्किंग की जाएगी। उन्होंने कहा हर शहरवासी अपने वाहन पार्किंग में ही खड़ा करें। पार्किंग की मार्किंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर कोई गाड़ी नो पार्किंग में लगाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। महापौर गौतम सरदाना ने कहा सेक्टर 9-11 के पार्को व सेक्टर 16-17 की तीन पार्को व दो ग्रीन के लिए 27 लाख 66 हजार रूपये लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पार्क में मुख्य द्वार, ग्रील पेन्टींग व फुटपाथ बनाए जाएंगे। महापौर ने कहा कि शहर के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिस वार्ड में पार्क की सुविधा है सभी पार्कों में जिम, झूले आदि लगाए गए हैं, जिससे पार्क का बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं लाभ उठा रहें है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया सभी विकास कार्य तय सीमा मे किए जायेगें और गुणवता पर भी ध्यान दिया जायेगा।इस अवसर पर निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने एक लाख रुपए की अनुदान राशि पार्क के विकास के लिए दी ये भी रहे मौजूद-नरेश सिंगल, सुरेश गोयल धूप वाला, सुरेंद्र सिंह सैनी, रतन सैनी, राजकुमार इंदौरा, प्रवीण जैन, राम चन्द्र गुप्ता, विकास जैन , के पी गुप्ता,मॉडल पार्क वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वीर सिंह बामल, दलजीत सिंह अहलावत, सुभाष जैन, राजकुमार सैनी, मंगतराम, भीम सिंह यादव व सेक्टर की महीलाएं मौजूद रही। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कनाडा में अपनी भागीदारी करेँगे निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता। इस अवसर पर डॉ कमल गुप्ता ने बताया कि वे कनाडा में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय गीता महोत्सव में प्रदेश की ओर से प्रतिनिधि के रूप में अपनी भागीदारी करेंगे।विदित रहे कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला गीता महोत्सव कनाडा की राजधानी टोरंटो में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दृष्टिगत गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज के नेतृत्व में कनाडा में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है।कार्यक्रम में भारत सहित पूरे विश्व से गीता मनीषी भाग लेंगे । यह उत्सव 16 सितम्बर सर 18 सितम्बर तक तीन दिन चलेगा। Post navigation हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का पर्वतारोही दल माउंट कांग यात्से फतेह कर वापिस लौटा बासी कढ़ी में उबाल ………. फिर एसवाईएल विवाद