संस्था को वृद्ध आश्रम निर्माण के लिए अपने कोष से 25 लाख रुपए देने की घोषणा कीकार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज एवं श्रद्धालुओं के साथ आरती में भी हिस्सा लिया मंत्री अनिल विज ने अम्बाला, 06 सितम्बर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि मंगलवार दोपहर पुरानी अनाज मंडी स्थित गीता गोपाल सत्संग भवन से गीता गोपाल पर्यावरण रक्षार्थ एवं स्वच्छता अभियान यात्रा को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गीता गोपाल सत्संग भवन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस अभियान यात्रा कार्यक्रम में गृह मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकते की और संस्था को वृद्ध आश्रम निर्माण के लिए सहायतार्थ 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गीता गोपाल संस्था हमारे शहर की संस्था है जिसने अनेकों युवाओं के जीवन को मोड़ दिया है। संस्था ने प्रभु के ज्ञान से साक्षात्कार करवाया सही और गलत में क्या अंतर होता है वह बताया और मनुष्य अपने जीवन में नकारात्मक कार्यों में न लगे उससे सत्य मार्ग की ओर चलवाया। संस्था ने 33वीं बार पर्यावरण की मोटरसाइकिल यात्रा निकाली है जोकि बड़ी बात है। प्रभु की कृपा से ही यह मुमकिन हो सका है जो सारे हिंदुस्तान का चक्कर लगाकर गीता गोपाल संस्था के स्वयं सेवक पर्यावरण, कभी गंगा जी को साफ करने, कभी हिमालय की ऊंची चोटियों पर धार्मिक स्थानों पर जाकर सफाई का कार्य कर पर्यावरण को सुधारने का कार्य कर रहे हैं। स्वामी ज्ञानानंद जी ने लोगों का रुख परमात्मा की ओर मोड़ा, नगर का नुमाइंदा होने के नाते स्वामी जी का स्वागत करता हूं : मंत्री अनिल विज गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूजनीय स्वामी ज्ञानानंद जी पर प्रभु की आपार कृपा है और वह जहां-जहां जाते हैं इनसे प्रभु का ज्ञान लोगों को मिलता है। स्वामी जी अलग-अलग स्थानों पर जाकर गीता जी की व्याख्या करते हैं और सारे क्षेत्र जहां-जहां वह जाते हैं सारा क्षेत्र गीतामय हो जाता है। उन्होंने कहा कि मैंने अलग-अलग शहरों में जाकर देखा है कि स्वामी जी ने लोगों का परमात्मा की तरफ रुख मोड़ दिया है और अनेकों लोगों के जीवन को सवारा है। मैं नगर का नुमाइंदा होने के नाते स्वामी जी का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा लोगों को गलत और सही की पहचान कराने वाला महापुरुष हमारे आसपास होता है और वह ठीक मार्ग पर चलने का ज्ञान देता है। गीता गोपाल संस्थान पर स्वामी जी की आपार कृपा है। गीता गोपाल के लोग समाज सेवी कार्यों में सबसे आगे होते हैं। कहीं आग लगी होती है तो वह मेरे पहुंचने से पहले ही वहां पहुंचते हैं। बिना प्रभु की कृपा के बिना ऐसे कार्य नहीं हो सकते और आप लोगों पर प्रभु की विशेष कृपा है। 50 प्रतिशत शिकायतें घरेलू झगड़ों की आ रही : अनिल विज गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह पहले कहते थे कि वृद्ध आश्रम हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं, मैं बच्चों को कहता था कि बच्चों को इस काबिल बनाए कि बुढ़ापे में वह मां-बाप का ख्याल रखें। मैं लोगों की शिकायतें सुनता हूं तो 50 प्रतिशत शिकायतें घरेलू झगड़ों की होती है, हमारे परिवार टूट रहे हैं और पारिवारिक झगड़े बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा संतजनों एवं समाज सेवी है उनको इसके लिए भी मुहिम चलानी चाहिए ताकि परिवारों को जोड़ा जा सके। गीता गोपाल संस्थान को बधाई दी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कार्यक्रम के दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने गीता गोपाल संस्थान को पर्यावरण रैली आयोजित करने को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कहा संस्था समाज सेवी कार्यों में सदैव अग्रणी रही है और वृद्ध आश्रम बनाने का संकल्प जो लिया गया है उसमें योगदान देने के लिए उन्होंने मंत्री विज का धन्यवाद जताया। इससे पहले सत्संग भवन में आरती हुई जिसमें स्वामी ज्ञानानंद महाराज सहित, मंत्री अनिल विज, सांसद रतनलाल कटारिया एवं श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि संस्था के अभियान में 250 तीर्थयात्री हिस्सा ले रहे हैं और यात्रा विभिन्न धार्मिकस्थलों पर 5500 किमी. का सफर तय कर वापस लौटेगी। इस अवसर पर गीता गोपाल संस्था के अध्यक्ष राकेश मोहन शर्मा (भैया जी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, उपाध्यक्ष एकल जग्गी, सचिव अमित मित्तल, कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल सहित भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, अजय बवेजा, सतपाल ढल, अर्जुन देव गांधी, जयगोपाल बंसल, मान सिंह काकरान, राजेश काकरान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिन्हें सभी ने सराहा। Post navigation गृह मंत्री अनिल विज का तंज : ‘हुड्डा को देश की तरक्की पसंद नहीं आती, वो देखते रहते हैं कहां और किस ढंग से आग लगाई जा सकती है’ रोड नहीं बनाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गृह मंत्री अनिल विज ने