गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार जनता दरबार लगाकर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनागोली चलाने के एक अन्य मामले में आईजी करनाल को एसआईटी गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए मंत्री विज ने अम्बाला, 07 सितम्बर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने बुधवार अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार आयोजित किया। दरबार में सैकड़ों लोगों ने अपनी शिकायतें दी जिनपर कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश मंत्री विज ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष प्रस्तुत हुए फरियादी ने शिकायत देते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा महाराजा ढाबे से सेवा समिति तक रोड नहीं बनाई गई है जिसपर मंत्री विज ने मौके पर ही मौजूद नगर परिषद अधिकारियों से जवाब-तलब किया। नप अधिकारियों ने मंत्री विज को बताया कि जिस ठेकेदार को टेंडर अलॉट किया गया था उस ठेकेदार ने काम करने से इंकार कर दिया है। इसपर गृह मंत्री विज ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में गृह मंत्री के समक्ष पानीपत में दो पक्षों के बीच मारपीट व गोली चलने का मामला भी आया। इस मामले में फरियादी ने मंत्री विज को शिकायत देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अब तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। मंत्री विज ने मामले की जांच के लिए करनाल आईजी को एसआईटी बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए। इन मामलों में मंत्री विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए जनता दरबार के दौरान मंत्री विज के समक्ष माईनिंग माफिया द्वारा उनपर हमला करने के मामले में कार्रवाई नहीं होने के निर्देश दिए। मंत्री विज ने मामले में अम्बाला एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह सदर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने मोबाइल कंपनी द्वारा घर के पास मोबाइल टॉवर जबरन लगाए जाने की शिकायत दी जिसपर मंत्री विज ने नगर परिषद प्रशासक को कार्रवाई के निर्देश दिए। डिफेंस कालोनी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र में पानी निकासी बेहतर करने एवं नालियों के निर्माण कराने की मांग की गई जिसपर मंत्री विज ने नप प्रशासक को कार्रवाई के निर्देश दिए। विद्यानगर से आए व्यक्ति ने घर में बीते वर्ष हुई चोरी मामले में कार्रवाई की शिकायत की जिसपर मंत्री विज ने सीआईए वन स्टाफ को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार बीडी फ्लोर मील क्षेत्र में भी चोरी का मामला सामने आया जिसपर मंत्री विज ने कैंट डीएसपी को जांच के निर्देश दिए। बब्याल से आई महिला फरियादी ने बब्याल में नशा बेचने के आरोप लगाए जिसपर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नौकरी के नाम पर ठगी, पुलिस को मंत्री विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष रेलवे कालोनी निवासी फरियादी ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके बेटे के साथ नौकरी के नाम पर लगभग सवा लाख रुपए की ठगी की गई। इसी तरह एक अन्य मामले में भी नौकरी के नाम पर 20 हजार रुपए ठगी की शिकायत की गई। मंत्री विज ने दोनों मामलों में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। दयालबाग निवासी महिला ने प्रापर्टी के फर्जी कागजात तैयार कर उसे बेचने के आरोप लगाए जिसपर मंत्री विज ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। सिटी निवासी महिला ने पति पर मारपीट एवं बच्चों को जबरन छीनने के आरोप लगाए। मंत्री विज ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। श्याम नगर एवं मंडोर निवासियों ने पेयजल समस्या को लेकर शिकायत की जिसपर मौके पर मौजूद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं, जनता दरबार में गृह मंत्री विज के समक्ष लघु सचिवालय में स्थित लाइब्रेरी में पाठन के लिए आने वाले बच्चों ने अपनी समस्या रखी। बच्चों ने वाहन पार्किंग फीस खत्म करने, देर रात्रि तक सिक्योरिटी गार्ड, फर्नीचर एवं अन्य समस्याएं रखी। मंत्री विज ने मौक पर ही मौजूद कैंट एसडीएम से बात कर सभी समस्याओं को हल करने पर चर्चा की और हल करने का आश्वासन दिया। यह लोग मौजूद रहे जनता दरबार के दौरान कैंट एसडीएम बलप्रीत सिंह, नप प्रशासक दिनेश, डीएसपी राम कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, जसबीर जस्सी, ललित चौधरी, सोम चोपड़ा, सुरेंद्र तिवारी, बीएस बिंद्रा, विजेंद्र चौहान, संजीव सोनी, राम बाबू यादव, अजय बवेजा, श्याम सुंदर अरोड़ा, विशाल टांगरी सहित अन्य मौजूद रहे। Post navigation गृह मंत्री अनिल विज ने गीता गोपाल पर्यावरण रक्षार्थ एवं स्वच्छता अभियान यात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया एसवाईएल मुद्दे पर हरियाणा बातचीत के लिए तैयार, मगर पंजाब पत्रों का जवाब तक नहीं देता : गृह मंत्री अनिल विज