तीसरे मोर्चे का गठन जनता की नई उम्मीद: रोजगार कर नाम पर युवाओं से किया धोखा। रेवाड़ी, 5 सितम्बर 2022 – आज जिला कार्यालय बी6 बी सनसीटी में इनेलो पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री चौ ओमप्रकाश चौटाला को शिरकत करनी थी लेकिन विशेष कार्य होने की वजह से चौ अभय चौटाला आज रेवाड़ी जिले में आये और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया । कार्यक्रम में पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश व फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने की। मँच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जननायक चौ देवीलाल की जंयती के उपलक्ष्य में फतेहाबाद में मनाये जाने वाले सम्मान दिवस समारोह का निमंत्रण देते हुए कहा कि हर साल की तरह इस बार भी जननायक चौ देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित कटने के लिए देश प्रदेश के लाखों लोग आएंगे और आप सभी रेवाड़ी जिले के लोग भी वहाँ पहुँचकर चौ देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करे। चौ अभय चौटाला ने कहा कि आज बीजेपी गठबन्धन सरकार ने सबसे ज्यादा युवाओं के साथ धोखा किया है। जो उनको न तो रोजगार मिला न बेरोजगारी भत्ता। सरकार अपने वायदे को भूल बैठी है। महंगाई आज चरम पर है और सरकार आँखे मूंदे बैठी है। गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और बीजेपी सरकार महँगाई पर काबू पाने की बजाय महंगाई को देश हित मे बताकर आमजन को चुप कराने का काम कर रही हैं। सत्ता में बैठे लोग आज लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है एक ओर जहाँ मुख्य विपक्षी दल काँग्रेस मूकदर्शक बनी हुई है वही इनेलो पार्टी लगातार सरकार के हर गलत फैसले ले विरोध करने का काम कर रही है। शिक्षा का दिवालिया पीटा हुआ सरकार एक साजिश के तहत सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है वही निजी स्कूलों को बढ़ावा देने काम कर रहे। इससे साफ जाहिर हो रहा कि सरकार गरीबों की हितैषी न होकर पूंजीपतियों की हितैषी हैं। इनेलो पार्टी ने सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया है। और सरकार को इस फैसले को वपिस लेने के लिए इनेलो पार्टी मजबूर कर देगी। ऐलनाबाद विधायक ने कहा कि आज तीसरे मोर्चे की जरूरत है उसी के लिए इनेलो सुप्रीमो चौ ओमप्रकाश चौटाला लगातार प्रयास कर रहे हैं। जनता को अब काँग्रेस व बीजेपी से छुटकारा दिलाने में तीसरे मोर्चे की अहम भूमिका रहेगी। जल्दी ही लोगो विकल्प के लिए तीसरा मोर्चा मिलेगा। और जनता के सहयोग समर्थन से देश प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने का काम करेंगे। चौ अभय चौटाला खेल विभाग की सेवानिवृत्त उप अधीक्षक सुशीला डहनवाल के निवास पर किया गया। आज कार्यकर्ता सम्मेलन में खोल गाँव के पूर्व सरपंच रामपाल सिंह, महेंद्र सिंह, माता राम, जयप्रकाश,चरण सिंह बवाना गुज्जर ,महेंद्र शर्मा, महेंद्र कुमार ,राजकुमार, झाबुआ गांव से सत्येंद्र भूपेंद्र, नरेंद्र, पुरुषोत्तम, अनूप, राहुल विजयनगर, योगेश कमालपुर, चैतन्य रेवाड़ी , पारस जांगड़ा ने जेजेपी व इनसो को छोड़कर इनेलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जहाँ चौ अभय चौटाला ने पार्टी का पटका पहनाकर उनको पूरा सम्मान देने का आश्वासन दिया और पार्टी की नीतियों से जोड़ा। कार्यक्रम को इनेलो जिला प्रभारी व बीसी सेल प्रदेश संयोजक नरेन्द्र प्रजापति, जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव, प्रधानमहासचिव एससी सेल संपत राम डहनवाल, एससी सेल जिला संयोजक जगदीश प्रसाद डहीनवाल,युवा प्रधान नीरज डहनवाल, किसान सेल संयोजक सुमेर सिंह बनीपुर,शहरी प्रधान वरुण गाँधी, महिला प्रधान कमला शर्मा, हलका प्रधान विनय जैलदार, आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में, बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, बुद्धिजीवी सेल संयोजक एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर, श्रमिक प्रकोष्ठ संयोजक सतपाल यादव बिठवाना, लीगल सेल प्रधान एडवोकेट मोहित यादव बालावास् अहीर, कर्मचारी सेल संयोजक बी ड़ी यादव,,बीसी सेल संयोजक हीरालाल सैनी बावल,जिला प्रधानमहासचिव नरेश यादव उत्तम नगर, जसवंत शाहपुर, कोसली युवा प्रधान कुलदीप यादव डहीना,रेवाड़ी ,,खेल प्रकोष्ठ संयोजक अनूप जीवड़ा, ,जितेंद्र देशवाल,सुरेन्द्र कौर राठी, विनोद शर्मा बावल,युवा शहरी प्रधान गौरव सैनी, ,रविन्द्र यादव करनावास, सवाचन्द नम्बरदार, सुरेन्द्र ढाणी सांतो, पुरूषोतम सोनी, एडवोकेट गजेन्द्र धनखड, मुकेश खतोड़िया,सुरेन्द्र मोरिया,धर्मबीर पूर्व चैयरमेन , सुखबीर झाबुआ, ओमप्रकाश ,जीतू यादव माँढैया,ललित टिकला, सुखिनन्द दहिया,सूबे सिंह प्रजापति, ,सुरेंद्र डूडी, गोकल कारोली, सतपाल यादव मामडिया, पुरुषोत्तम सोनी, कैलाश सैनी, प्रदीप शर्मा बावल ,मनोज मंगलेश्वर, राजेश कुमार तिहाड़ा, भूप सिंह भाकली, योगी खंडोडा, सचिन झाबुआ, प्रदीप दुल्हेड़ा, कुलदीप चौधरी,अनिता सांगवान, सुनीता यादव, सत्यनारायण डोहकी,बबलू बेरली , रामकुमार धनखड़,सत्यनारायण नंबरदार, रामोदेशराय मुखिया जी,मनोज शर्मा, एडवोकेट सुधीर धनखड़, ईश्वर सिंह,डॉ ओमप्रकाश,जीतराम, करतार सिंह,हवलदार विजय सिंह, कृष्ण सिंह,रमेश भालिया, राजेन्द्र राव, एडवोकेट सुन्दर पाल, दीप नरूला,सतबीर सिंह पूर्व सरपंच, करतार सिंह पूर्व सरपंच, सुरजीत सिंह, रामप्रकाश तोंदवाल , महेन्द्र यादव ख़लीलपुरी,, सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Post navigation पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला 5 सितम्बर को आएँगे रेवाड़ी 2023 में हरियाणा की राजनीति में होंगे बड़े धमाके, होगा भाजपा में बिखराव : विद्रोही