अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच हरियाणा शाखा ने मनरेगा मजदूरों की समस्याओं से संबंधित मांगों के बारे में सौंपा ज्ञापन हिसार, 05 सितंबर। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अधिकारियों को जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। वे सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच हरियाणा शाखा ने मनरेगा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांगों के बारे में एक ज्ञापन दिया। मजदूरों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री से मिलवाने का भी अनुरोध किया है, ताकि उनकों को भी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जा सके। अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच ने मनरेगा मजदूरों की 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी करवाने, पूरे वर्ष काम दिलवाने, मनरेगा मेटों की मजदूरी का भुगतान मजदूरों के साथ करवाने, मेटो तथा मजदूरों की बकाया मजदूरी को तुरंत दिलवाने, मनरेगा मजदूरों के साथ-साथ मेंटो को भी 5 किलोमीटर की दूरी पर किराया देने, मनरेगा मजदूरों को औजार दिए जाने, मनरेगा से जुड़े कर्मचारियों व मजदूरों को आयुष्मान योजना व श्रम कल्याण बोर्ड से जोड़ने, साइट पर दवाई व डॉक्टर का प्रबंध करने, नगर पालिका से पंचायत बने बास व सिसाय की पंचायतों के मजदूरों को तुरंत मनरेगा कार्य दिलवाने, मनरेगा के तहत काम करने वाले व्यक्तियों को नियमित कर्मचारी बनाने व न्यूनतम वेतन देने का अनुरोध किया गया है। मनरेगा का कार्य करते समय दुर्घटना होने पर घायल को 5 लाख तथा मृत्यु होने पर पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपये व आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। Post navigation सुपवा से कलाकारों का होगा भला ? शिक्षक और समाज……… क्या है नाता ?