गोवा पुलिस का मतलब है सबूत गायब पुलिस – नवीन जयहिन्द

बंटी शर्मा

हिसार । बीते वीरवार नवीन जयहिंद सोनाली फोगाट की तेहरवी की रस्म क्रिया में हिसार पहुंचे जयहिन्द ने बताया कि जिस प्रकार से गोवा पुलिस इस केस की जांच कर रही है उस प्रकार से मुझे लगता है कि गोवा पुलिस मतलब सबूत गायब पुलिस है अगर पुलिस से ही जांच करवानी थीं तो गोवा पुलिस की जगह हरियाणा पुलिस से जांच करवा लेते। जब हरियाणा सरकार ने भी गोवा के मुख्यमंत्री को सोनाली फोगाट केस की सीबीआई जांच होने बारे लिखकर दे दिया हैं तो गोवा के सीएम सीबीआई जांच क्यो नही करवा रहे हैं, गोवा सरकार किन लोगों को बचाना चाहती है । जितनी देरी इस केस में सरकार जांच करवाने में लगा रही है मुझे लगता है सरकार सबूतों को मिटाना चाहती है।

नवीन जयहिन्द ने सोनाली केस में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज को नसीहत देते हुए कहा है इस केस की सारी सच्चाई तभी पता चल सकती है जब पूरा केस सीबीआई के हवाले कर दिया जाए ओर सीबीआई और हाईकोर्ट के सिटिंग जज के द्वारा इस केस की जांच हो और हरियाणा पुलिस इस केस में अपना सहयोग करे,

जयहिन्द ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जब हत्या के आरोपियों के परिवार वाले भी बोल रहे हैं कि पूरे केस की सीबीआई जांच होनी हमारे बच्चे किसी दबाव में है तो क्यों नही सीबीआई जांच करवा रहें हैं सीएम खट्टर इस केस की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कराए ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके ।

पुरी दाल ही नहीं पुरी सरकार ही काली है : जयहिंद

नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को सब पता है कि किन लोगो ने साजिश रची है इसीलिए ये जानबूझकर सीबीआई जांच नही करवा रहें हैं क्योंकि सीबीआई जांच होने पर सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में इनके नजदीकी फस जाएंगे इस देश के कानून के मुताबिक सीएम और गृह मंत्री सीबीआई जांच करवा सकते हैं

जयहिंद ने कहा जिस प्रकार से ये केस चल रहा है मुझे लगता है कि पुरी दाल ही नही पुरी सरकार ही काली है ओर मनोहर लाल सीबीआई जांच ना कराके असली आरोपियो को बचाने का काम कर रहे हैं जब मुख्यमंत्री अपनी पार्टी की नेत्री की बेटी को न्याय नही दिलवा सकते तो आम जनमानस ओर कार्यकर्ता का क्या होगा ये बात एक आम जन को समझनी चाहिए

error: Content is protected !!