250 किलोमीटर पैदल चलकर सीएम आवास पहुंचे थे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता 05 सरकारी स्कूलों को बंद नहीं करने और पहले से बंद स्कूलों को खोलने की मांग लेकर पहुंचे थे कार्यकर्ता पहले सीएम ने मिलने बुलाया, स्कूलों के मुद्दे पर मिलने से किया इनकार, अधिकारी ने लिया ज्ञापन चंडीगढ़, 31 अगस्त – आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी 250 किलोमीटर की पदयात्रा कर बुधवार को चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंचे। वे 105 स्कूलों को बंद करने के आदेश के विरुद्ध ने सीएम खट्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को स्कूलों के मुद्दों पर मिलने का समय देकर भी सीएम उनसे नहीं मिले। काफी इंतजार के बाद आप पदाधिकारियों ने सीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। शनिवार सुबह गोहाना से पदयात्रा शुरू कर 250 किलोमीटर की यात्रा कर सुबह चंडीगढ़ पहुंचे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले तो सुखना लेक पर रोके रखा। इसके बाद उनको सेक्टर-3 पुलिस थाने पर ले जाया गया। काफी बातचीत और जद्दोजहद के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन उन्होंने सीएम हाउस पहुंचकर उनके प्रतिनिधि को सौंपा। गौरतलब है कि सीएम खट्टर ने उनको पहले मिलना का समय दिया था, लेकिन स्कूलों के मुद्दों को लेकर बाद में उन्होंने मना कर दिया। आम आदमी पार्टी शिक्षा के मुद्दे को लेकर पहली ही ऐलान कर चुकी है कि एक भी स्कूल को प्रदेश में बंद नहीं होने दिया जाएगा। स्कूलों को बंद करने के फरमान के बाद आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रही है। स्कूलों के बाहर धरना प्रदर्शन और सभाएं हो रही हैं। स्कूलों और गिरते शिक्षा स्तर को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव कुमार रंगीला के नेतृत्व में 10 पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने शनिवार को गोहाना से पैदल यात्रा शुरू की थी। शिव कुमार रंगीला ने बताया कि गोहाना से पैदल यात्रा में उनके साथ जोन सचिव नवीन गौड़, सह सचिव कुलदीप पंघाल, सरोज बाला, राजेश सरोहा, रामपाल, मोहित अग्रवाल, शशि सिद्धार्थ, विजेंद्र भारतीय और नर सिंह गोहाना ने यात्रा शुरू की थी। शिव कुमार रंगीला ने बताया कि ये बीजेपी सरकार की तानाशाही है कि एकाएक सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिया गया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि इससे जनता के टैक्स के पैसों से बने बड़े बड़े भवन बेकार हो जायेंगे। इसके साथ 3 किलोमीटर की परिधि के स्कूलों में और एक गांव से दूसरे गांव में अभिभावक अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे। बीजेपी पूरे प्रदेश के बच्चों को अशिक्षित रखना चाहती है। एक भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे यात्रा का नेतृत्व करने वाले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव कुमार रंगीला ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक भी स्कूल को बंद नहीं होने देगी। उन्होंने बताया कि जब तक आदेश वापस नहीं होता संघर्ष जारी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता संघर्ष करता रहेगा। Post navigation भर्तियों में भ्रष्टाचार कर प्रदेश के 25 लाख बेरोजगारों से धोखा कर रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा भाजपा गठबंधन सरकार में महिलाएं और बच्चियां नहीं हैं सुरक्षित: अभय सिंह चौटाला