हरियाणा में साल दर साल महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ दर्ज होने वाले आपराधिक मामलों में लगातार हो रही है बढ़ोतरी
पूरे देश में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बलात्कार, अपहरण, छेड़छाड़, दहेज और नाबालिग लड़कियों की खरीद के मामलों में हरियाणा नंबर एक पर
महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ जितने भी अपराधों के मामले दर्ज हुए हैं उनमें से मात्र 18 प्रतिशत के खिलाफ ही दोष सिद्ध हुए हैं जिसका मतलब साफ है कि अधिकतर अपराधों की जांच सही तरीके से नहीं की गई जिससे जांच एजेंसियों पर सवालिया निशान उठता है
भाजपा सरकार सोनाली फौगाट की हत्या की जांच सीबीआई द्वारा करवाए ताकि असली दोषियों को पकड़ा जा सके

चंडीगढ़, 31 अगस्त: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली भाजपा गठबंधन सरकार में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा गठबंधन सरकार में साल दर साल महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ दर्ज होने वाले आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिस हरियाणा को देश में सबसे सुरक्षित प्रदेश माना जाता था आज वो अपराधों के मामले में पूरे देश में नंबर एक पर है।

एनसीआरबी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से साफ हो गया है कि हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में पिछले साल 93 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जिसमें पूरे प्रदेश में एक दिन में लगभग पांच महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, 1086 महिलाओं और बच्चियों का अपहरण किया गया, 2886 महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़, और 275 महिलाओं को दहेज के कारण मार दिया गया। बेहद शर्मसार करने वाली बात है कि पिछले साल 1099 नाबालिग लड़कियों की खरीद के मामले दर्ज किए गए जो पूरे देश में सबसे अधिक हैं।  

इनेलो नेता ने कहा कि बेहद चिंता का विषय यह है कि महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ जितने भी अपराधों के मामले दर्ज हुए हैं उनमें से मात्र 18 प्रतिशत के खिलाफ ही दोष सिद्ध हुए हैं जिसका मतलब साफ है कि अधिकतर अपराधों की जांच सही तरीके से नहीं की गई जिससे जांच एजेंसियों पर सवालिया निशान उठता है। महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध बढऩे का एक बड़ा कारण यह भी है कि प्रदेश की पुलिस में महिलाओं की संख्या 6-7 प्रतिशत है जिसको बढ़ाने की बेहद आवश्यकता है।

भाजपा अपनी खुद की महिला नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या की जांच में गंभीर नहीं है। हरियाणा की बेटी की भाजपा शासित गोवा में हत्या कर दी गई और भाजपा सरकार पूरे मामले की लीपापोती में लगी है। भाजपा के गोवा के मुख्यमंत्री का यह कहना सवाल खड़े करता है कि उन्होंने हरियाणा सरकार को केस से संबंधित गोपनीय रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट गोपनीय क्यों है, उसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। भाजपा सरकार सोनाली फोगाट की हत्या की जांच सीबीआई द्वारा करवाए ताकि असली दोषियों को पकड़ा जा सके।

error: Content is protected !!