रोहतक। सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए महिला पहलवानों का सोमवार को लखनऊ में आयोजित ट्रायल के बाद चयन कर लिया गया है।रोहतक की बेटी शेफाली शर्मा ने ट्रायल में 65की.ग्रा. फाइनल में हरियाणा की ही कुसुम को 3-1 से हरा कर अपना चयन पक्का कर दिया। शेफाली शर्मा ने बताया कि सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की प्रतियोगिता 10 से 18 सितंबर तक बेलग्रेड(सर्बिया) में आयोजित की जाएगी।शेफाली शर्मा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी हर प्रतियोगिता में मेडल लेकर आते हैं ये सभी हरियाणा सरकार की अच्छी खेल नीति की वजह से ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने हरियाणा सरकार की खेल नीति की सराहना की। शेफाली के माता -पिता ने भी सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित होने पर खुशी जाहिर की। शेफाली के पिता सतीश शर्मा भारतीय सेना में कार्यरत हैं और माता जी एक गृहणी हैं।उधर रोहतक शहर के सामाजिक ,राजनीतिक लोगों ने शेफाली को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Post navigation बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे बीजेपी : अनुराग ढांडा बीजेपी-जेजेपी राज में नौकरियों में रिश्वत भी महंगाई की तरह बढ़ रही है – दीपेंद्र हुड्डा