सोहना/बाबू सिंगला सोहना नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण को हटा डाला। ऐसे अतिक्रमणओं में तखत, बैंच,स्टूल,बोर्ड आदि शामिल है। इसके अलावा परिषद टीम ने सार्वजनिक सरकारी भूमि पर रखे सामान को भी हटा दिया है। टीम ने अतिक्रमणकारियों पर चालान करके जुर्माना भी ठोका है वहीं अधिकारियों का कहना है कि उक्त अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। जो भी दुकानदार अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कस्बे में सोमवार दोपहर को दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर परिषद की टीम बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए निकल पड़ी टीम का नेतृत्व सफाई निरीक्षक सत्येंद्र यादव कर रहे थे। टीम के आने की खबर सुनकर अतिक्रमणकारियों ने आनन-फानन में अपने सामान को समेटना शुरू कर दिया। विभागीय टीम ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत नगर परिषद कार्यालय से शुरू की थी। जिसने मोती प्लाजा, लेबर चौक,बस स्टैंड मार्ग आदि से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया है। इस मौके पर राजू,अमित के अलावा परिषद कर्मचारी मौजूद थे वहीं सफाई निरीक्षक सत्येंद्र यादव बताते हैं कि यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा। जो भी दुकानदार अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Post navigation सोहना में सफाई व्यवस्था फेल, लगे गन्दगी के ढेर……… परिषद कर रहा लाखों खर्च सोहना नगरपरिषद जल्द जारी करेगा प्रॉपर्टी रिकॉर्ड…… नागरिकों को मिलेगी राहत