पंचकूला/चंडीगढ़, 26 अगस्त- विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2022 में हरियाणा पुलिस का नाम रोशन करने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल से भेंट की। डीजीपी ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के खिलाड़ियों ने सदैव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रौशन किया है। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी। पीएसआई सुमन कुंडू ने 68 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण और अंडर 78 किग्रा जूडो स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी प्रकार, कांस्टेबल संजीत ने 78 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा में रजत पदक हासिल कर हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया। इस अवसर पर एडीजीपी क्राइम श्री ओपी सिंह, सीपी पंचकूला श्री हनीफ कुरैशी, आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री संजय कुमार, डीआईजी सीआईडी श्री शशांक आनंद, डीआईजी एचपीए मधुबन श्री अरूण सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। Post navigation हरियाणा में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जा रहा है जोर, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 110 करोड़ रुपये स्वीकृति 54 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी