शहरी स्थानीय निकाय मंत्री को आईएमए हरियाणा के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

नर्सिंग होम नियमितीकरण नीति 2017 को वापस लेने की मांग की

हिसार, 25 अगस्त। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की अध्यक्षा डॉ पूनिता हसीजा के नेतृत्व में वीरवार को एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से नर्सिंग होम नियमितीकरण नीति 2017 को वापस लेने की मांग की गई।

हरी स्थानीय निकाय मंत्री ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को नर्सिंग होम नियमितीकरण नीति के बारे में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर एसोसिएशन की सचिव डॉ दिव्या सक्सेना, डॉ अजय महाजन, आईएमए हिसार के प्रधान डॉ जेपीएस नलवा, सचिव डॉ संदीप कालडा आदि उपस्थित थे।

Previous post

जिला परिषद गुरुग्राम, पंचायत समिति पटौदी व फर्रुखनगर के वार्डों के प्रारंभिक प्रकाशन पर दावे व आपत्तियों की 26 से 30 अगस्त के बीच होगी सुनवाई

Next post

सोनाली फोगाट की मौत में हत्या का केस दर्ज : गोवा में 4 घंटे चले पोस्टमार्टम के बाद PA सुधीर और सुखविंदर को बनाया गया आरोपी

You May Have Missed

error: Content is protected !!