लैब संचालक द्वारा डॉ कमल सत्यार्थी को 2500 रूपये मासिक भुगतान
एक जून से 20.अगस्त तक लगभग 1000 रिपोर्ट जारी की गई
एस.डी.एम.लैब संचालक सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया

फतह सिंह उजाला

मानेसर / पटौदी। मुख्यमंत्री उडनदस्ता द्वारा स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण विभाग. एच. एस. आई. आई.डी.सी. नगर निगम मानेसर, बिजली विभाग की सयुंक्त टीम गठित करके मकान नम्बर 502, सैक्टर 1, मानेसर में एस.डी.एम. डायग्नोस्टिक लैब पर रेड की गई। लैब संचालक सद्दाम हुसैन पुत्र नायकद्दीन निवासी गांव बिसुनपुरा थाना परसा जिला सारन (बिहार) हाल किरायेदार गांव खोह थाना सैक्टर 7 आई.एम.टी. मानेसर जिला गुरुग्राम से लैब से सम्बन्धित कागजात मांगे गए । लैब संचालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया।

लैब संचालक सद्दाम हुसैन ने पूछताछ पर बताया कि वह इस लैब में सभी टैस्ट करता है। लैब संचालक सद्दाम हुसैन द्वारा एस.डी.एम. डायग्नोस्टिक के लैटर हैड पर डॉक्टर कमल सत्यार्थी एम.बी.बी.एस. व मार्वल पैथ लैब जिस पर डॉक्टर कृष्णा बेनी एम.डी. पैथोलोजी के नाम की डिजिटल मोहर पर टेस्टिंग रिपोर्ट दी जा रही थी । डॉक्टर कमल सत्यार्थी को रेडिंग टीम द्वारा मौका पर पहुंचने के लिए फोन किया गया, जिसने फोन पर बताया कि उसके द्वारा इस लैब को हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत नही किया गया है तथा डॉक्टर कमल सत्यार्थी मौका पर हाजिर नही आया। लैब संचालक द्वारा यह बताया गया कि वह डॉक्टर कमल सत्यार्थी को 2500 रूपये मासिक ऑनलाईन ट्रांसफर करता है। लैब संचालक द्वारा एक जून से दिनांक 20.अगस्त तक लगभग 1000 रिपोर्ट जारी की गई है। लैब संचालक द्वारा अवैध रूप से लैब को चलाकर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। लैब संचालक दसवी कक्षा पास है तथा बिना किसी डिग्री के टैस्ट रिपोर्ट जारी करता था।

थाना मानेसर द्वारा डॉक्टर प्रवीण कुमार मेडिकल ऑफिसर यू.पी.एच.सी. मानेसर व डॉक्टर संदीप कुमार मेडिकल ऑफिसर पी.एस.सी. कासन की लिखित रिपोर्ट पर अवैध रूप से चल रही एस.डी.एम. डायग्नोस्टिक लैब के विरुद्ध थाना मानेसर में मामला दर्ज करके लैब संचालक सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया जानेके साथ ही लैब से सी.पी.यू. रजिस्ट्रर / जांच रिपोर्ट, ग्लैड टैस्ट करने वाली मशीन व अन्य उपकरण कब्जा पुलिस में ले लिया गया है।

मकान में पी.जी., घरेलू बिजली कनेक्शन
मकान नम्बर 502, सैक्टर 1, मानेसर के मालिक संजय देवन द्वारा अपने मकान में पी.जी. चलाया जा रहा था तथा मकान में घरेलू बिजली कनेक्शन लिया हुआ था। बिजली विभाग द्वारा एल.एल.-1 काटी गई है। इस मकान में 11 किलोवाट का मीटर लगवाया हुआ था तथा इस मीटर से 13 ए.सी. चलाए जा रहे थे। जे.ई. बिजली विभाग द्वारा 23 किलोवाट लोड का एल.एल.-1 काटा गया है तथा मीटर उतारकर टैस्टिंग के लिए लैब में भेजा गया है तथा जुर्माने की कार्यवाही लैब की रिपोर्ट आने के उपरांत की जाएगी। एच.एस.आई.आई.डी.सी. व नगर निगम मानेसर द्वारा इस मकान में कॉर्मिशियल गतिविधियां पाये जाने पर अलग से कार्यवाही की जाएगी। प्रदूषण विभाग द्वारा भी बॉयोमेडिकल वेस्ट की कार्यवाही की जा रही है।


 

error: Content is protected !!