हिसार,18 अगस्त 2022 – जिले में एक के बाद एक दलित उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है। गुरुवार को लाडवा के पीड़ित सैंकड़ों की संख्या में लघुसचिवालाय आए तो भीम आर्मी ने मिलकर लघुसचिवालय का घेराव कर डाला। इस दौरान डीएसपी अभिमन्यु लोहान मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को एसपी से मिलवाने उनके ऑफिस ले गए।

लाडवा के पीड़ितों ने कहा की गांव के दबंगों ने भीड़ में आकर 15 अगस्त के दिन दलितों पर हमला बोल दिया था। इस हमले में दलित रविंदर को लाठी डंडों से मारा पीटा गया। रविंदर की हालत गंभीर हैं था वो शहर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस में शिकायत देने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नही हुई हैं। इस कारण पीड़ित दलितों में रोष है।

वहीं प्रदर्शन में शामिल हुए अधिवक्ता रजत कलसन, बजरंग इन्दल,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रदीप भांखड़ व प्रवक्ता संतलाल ने कहा की जिले में आए दिन दलित उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे है। पुलिस समय रहते आरोपियों पर करवाई नहीं करती।जिस कारण पीड़ितों को फरियाद लेकर लघुसचिवालाय तक धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!