हिसार – आज वानप्रस्थ सीनियर सिटिज़न क्लब में आई – क्यु ( Eye – Q ) हस्पताल के सहयोग से नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। डा: जे .के .डांग मुख्य सचिव ने बताया कि इस शिविर में 58- रोगियों की आँखो की जाँच की गयी। इस में नि: शुल्क परामर्श, रिफ्रकशन टेस्ट ( अपवर्तन – टेस्ट), रेटिनोस्कोपी एवम चश्मों की जांच की गई। रोगियो को मुफ्त दवाईयां वितरित की गई। चार घंटे से अधिक समय तक चले इस शिविर में डा: हिमेश कुमार शाह, नेत्र – रोग – विशेषज्ञ एवम डा: शालू दीवान , ऑप्टोमेट्रिस्ट ने आँखो की जांच की। हस्पताल की ओर से श्री विजय, अमन एवम प्रदीप ने सहयोग दिया। क्लब की और से डा: आर. के. राणा और आर. आर. गोयल का विशेष योग दान रहा। डा: डांग ने बताया कि अन्य रोगियों सहित इस कैम्प में डिफ़ेंस कालोनी से 88- वर्षीय श्री मत मनकौर, 84- वर्षीय छोटो देवी और सेक्टर 15- ऐ , से 80- वर्षीय संतोष छाबडा ने भी अपनी आँखो की जांच करवाई। Post navigation कौन सी पोशाक पहने लड़की ? गांव लाडवा में हुआ दलित उत्पीड़न,भीम आर्मी ने लघु सचिवालय घेरा