कब होंगे गिरफ्तार खनन अपराधी
विधायक ने विधानसभा में उठाया था खनन का मुद्दा
अभी हाल में पत्रकारों से छीना था खनन माफिया ने फोन, करवाया था दर्ज उनके खिलाफ मुकदमा

भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। हरियाणा में खनन माफिया की सक्रियता की कहानी महेंद्रगढ़ जिले में दर्ज एफआईआर के आंकड़े बता रहे हैं।

जिले में इस साल जुलाई तक अब तक अवैध खनन को लेकर कम से कम 84 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इसके अलावा, इन सात महीनों में 126 वाहन जब्त किए गए हैं। साथ ही अपराधियों पर 1.53 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, खनन माफिया को रोकने के लिए कार्रवाई विफल होती दिख रही है। सबसे अजीब बात यह है कि अभी पखवाड़े पूर्व खनन माफिया द्वारा एक पत्रकार को धमकाया गया और उसका फोन छीना गया था जिसकी शिकायत नारनौल पुलिस थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन आज तक उस पर कोई समुचित कार्रवाई नहीं हो पाई। पुलिस की लेटलतीफी के चलते खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं।

बता दें, हरियाणा में अवैध खनन एक कड़वी सच्चाई की तरह है। सत्ता की आड़ में अवैध खनन का काला कारोबार होता है। इसे रोकने के लिए उठाए गए कदम भी इस गठजोड़ के सामने नाकाफी दिखते हैं। राज्य में सत्ता, अफसरशाही और खनन माफिया का गठजोड़ काफी लंबे समय से चल रहा है। प्रदेश में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार हो, खनन माफिया के साथ यह गठजोड़ हमेशा मजबूत ही हुआ है।

अधिकारी बोले- नियमित की जाती है छापेमारी

अवैध खनन पर कार्रवाई को लेकर महेंद्रगढ़ जिले के अधिकारियों का कहना है कि वे नियमित अंतराल पर संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी करते हैं। वहीं सूत्र बताते हैं कि माफिया प्रशासन की शह पर ही दूसरे राज्यों में अवैध खनन और परिवहन सामग्री ले जाना जारी रखते हैं। उनको कोई नहीं रोकता है। यहां तक जानकारी मिली है कि माफिया द्वारा बगैर किसी पर्ची के खनन पत्थर ओवरलोड कराया जाता जा रहा है। कभी-कभी इनके कारण ऐसे हादसे हो जाते हैं कि सरकार की काफी किरकिरी होती है।

स्थानीय लोगों पर माफियाओं को शह देने का आरोप

वहीं अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय लोगों की मदद से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। स्थानीय लोग ही माफियाओं को आश्रय देते हैं। इन्हीं लोगों की शह पर ही माफिया खनिजों का परिवहन करते हैं। वहीं जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने कहा कि वे माफिया पर नजर रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया, “मुख्य रूप से रात में संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की जाती है। खनन क्षेत्रों में किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।”

विधायक ने विधानसभा में उठाया था खनन का मुद्दा

जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने कहा, “इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल लोगों को पकड़ने के प्रयास अभी भी जारी हैं.” वहीं नंगल चौधरी विधायक अभय सिंह यादव ने हाल ही में हुए विधानसभा सत्र के दौरान अपने क्षेत्र में अवैध खनन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने दावा किया कि बखरीजा गांव में खनन क्षेत्र की सीमा का ठीक से सीमांकन नहीं किया गया था. उन्होंने यहां मेघोत बिंजा गांव में पंचायत की जमीन पर फेंके जा रहे खनन कचरे का मुद्दा भी उठाया.

error: Content is protected !!