चौ.च.सिं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का पर्वतारोहण दल 15 अगस्त को लद्दाख की ऊंची चोटी पर फहराएगा तिरंगा

हिसार: 12 अगस्त – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का 20 सदस्यीय दल 15 अगस्त को लद्दाख की माउंट कांग यात्से (20570 फुट) चोटी पर तिरंगा फहराएगा। यह चोटी लद्दाख की राजधानी लेह से 30 कि.मी. दूर हेमिस नेशनल पार्क में स्थित है। कुलपति प्रो. बी.आर.काम्बोज ने इस दल के सदस्यों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय का माउंटेनियरिंग क्लब हमेशा ही बड़े-बड़े मुकाम हासिल करते आया है और इस बार भी निश्चित ही सफल होकर लौटेगा।

इस दल का मार्गदर्शन क्लब के अध्यक्ष जेनेटिक्क एंड प्लांट ब्रीडिंग विभाग के डॉ. मुकेश सैनी और इकोनॉमिक्स विभाग के डॉ. संजय भयाण कर रहे हैं जबकि विद्यार्थियों में दल का नेतृत्व रोहित कुंडु कर रहे हैं। उन्होंने बताया चोटी के शीर्ष से यह दल काराकोरम व जंस्कार पर्वत श्रृंखला के साथ-साथ समूचे लद्दाख का अद्भुत, अविस्मरणीय व विशाल दृश्य देखेंगे। विद्यार्थियों के इस दल में पूजा, प्रियंका, आदिती, नेहा, नैंसी, अंकुश, ईडेन, रक्षित, दीपांशु, सूरज, अभिलेख, अंकित सैनी, सुमित महला, अजय, रोहन, राहुल, शिवम, कुलजीत व तुषार शामिल हैं।

इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढीगंड़ा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया, मीडिया एडवाइज़र डॉ. संदीप आर्य, कुलपति सचिव कपिल अरोड़ा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. संजय एलावादी आदि उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!