हिसार – आईएएस ने एक बार फिर से अपनी पीड़ा ट्वीट के माध्यम से जगजाहिर की है। आईएएस अशोक खेमका ने ट्वीट कर लिखा कि भ्रष्ट अधिकारियों का सफाया खरपतवार की तरह होना चाहिए। ये खरपतवार की तरह बढ़ते हैं और ईमानदार लोगों का गला घोंटते हैं। बता दें कि आईएएस अशोक खेमका की सर्विस के दौरान 54 तबादले हो चुके हैं। वह ट्वीट के माध्यम से सिस्टम पर निशाना साधते आ रहे हैं। दो आईएएस के बीच विवादआईएएस अशोक खेमका और आईएएस संजीव वर्मा के बीच इन दिनों हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉपोर्रेशन की नियुक्तियों को लेकर विवाद चल रहा है। पहले खेमका ने ट्वीट किया था कि भ्रष्ट और बेइमानों का गैंग बन गया है, लेकिन अंत में सच चमकेगा। तब इसके जवाब में संजीव वर्मा ने ट्वीट किया कि जांच से भागने वाले अब सत्य की दुहाई देने लगे हैं, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। Post navigation बिहार में नीतिश की सरकार……… विश्वासघात का खेल ही है राजनीति चौ.च.सिं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का पर्वतारोहण दल 15 अगस्त को लद्दाख की ऊंची चोटी पर फहराएगा तिरंगा