चंडीगढ़, 10 अगस्त – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में 641 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। अपग्रेड किए गए स्कूलों  में 174 प्राइमरी से मिडल, 119 मिडल से सीनियर सेकेंडरी और 348 हाई स्कूल से सीनियर सेकेंडरी बनाए गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 41 नए स्कूल खोले गए। राज्य में कुल 14,492 सरकारी विद्यालय हैं, जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 2297(इन स्कूलों में 138 मॉडल संस्कृति स्कूल शामिल), उच्च विद्यालय 1037, मिडल विद्यालय 2416, प्राथमिक विद्यालय 8672, आरोही विद्यालय 36, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय 33 और लैब विद्यालय 1 है।

जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या पूरी होगी उनको दोबारा खोला जाएगा – शिक्षा मंत्री

श्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में उन स्कूलों को बंद किया गया जिनमें छात्रों की संख्या शून्य या छात्रों की संख्या 25 से कम थी। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण या ग्राम पंचायत इन स्कूलों में छात्रों की संख्या पूरी करवा देते हैं तो स्कूलों को पुनः शुरु कर दिया जाता है, जैसे इसी अवधि के दौरान 66 स्कूल बंद होने के बाद दोबारा शुरू किए गए हैं। प्राइमरी स्कूल 179 व मिडल स्कूल 17 हैं । कुल मिलाकर 196 स्कूल बंद हुए हैं । 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में दाखिला को आधार बनाकर अध्यापकों का ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव शुरू किया गया है, जिसके लिए रेशनलाईजेशन की प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी होने की संभावना है। इसलिए वास्तविक आवश्यकता के आधार पर रिक्तियों की संख्या केवल रेशनलाईजेशन प्रक्रिया सम्पूर्ण होने पर ही ज्ञात होगी।

अध्यापकों के 7649 पदों को भरने के लिए भेजा आयोग को – कंवर पाल

श्री कंवर पाल ने कहा कि स्कूलों में अध्यापकों के 7649 पदों को भरने के लिए आयोग को आग्रह भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले शैक्षणिक सत्र के अनुसार प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक , पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी के कुल 1,26,136 पदों की आवश्यकता है, जिसमें से  90,156 पद भरे हुए हैं।  

*मेवात में तैनात अध्यापकों को दी जा रही है अधिक सैलरी -शिक्षा मंत्री*

उन्होंने कहा कि मेवात में 500 पीआरटी तथा 300 टीजीटी शिक्षा सहायक रखे गए हैं । ये शिक्षा सहायक मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से रखे गए हैं जिनका 20 करोड का बजट रखा गया है। उन्होंने कहा कि मेवात में अध्यापकों की संख्या बढ़ाने के लिए रेगुलर अध्यापकों को बेसिक पे का 10 प्रतिशत तथा गेस्ट अध्यापकों को 10 हजार रुपये अधिक देने का निर्णय लिया गया है। मेवात में 900 अध्यापक इस माध्यम से जा चुके हैं।

error: Content is protected !!