डा. संजीव कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक जन्म से मृत्यु तक के सभी लोकगीतों का चौ. रणजीत चौटाला द्वारा विमोचन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

हिसार : डा0 संजीव कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘हरियाणा लोकगीतों के झरोखे से ‘  का विमोचन आज  माननीय मंत्री हरियाणा सरकार श्री रणजीत चौटाला द्वारा हिसार में किया गया। इस पुस्तक में हरियाणवी संस्कृति से संबंधित जन्म से मृत्यु तक के सभी लोकगीत लिए गए हैं। जिसमें हरजस, जच्चा, होलर, विवाह गीत, पाहवणा, जकड़ी, नृत्यगीत, पितरगीत, ऋतुगीत, मृत्युगीत व सैन्यगीत भी लिए हैं। 178 पृष्ठों की इस पुस्तक को हरियाणा ग्रंथ अकादमी पंचकूला ने प्रकाशित किया है।

इससे पहले भी वे कई पुस्तकें लिख चुकी हैं। जिसमें पर्यावरणीय सतसई ‘झड़ते पत्ते’ बेहद चर्चित पुस्तक है। जो इंडिया बुक आॅफ रिर्कोडस में दर्ज है व हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा 2018 में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार से नवाजी जा चुकी है। इसके अलावा ‘ विष्णु अवतार श्री देवनारायण’ व ‘श्री देवनारायण फड़ कथा’ पुस्तकें भी इंडिया बुक आफ रिर्कोडस में दर्ज।

माननीय मंत्री श्री रणजीत चौटाला जी व जोगी राम सिहाग विधायक बरवाला ने डॉ. संजीव को बधाई देते हुए लेखन में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सानवी, श्री बनवारी लाल बटार ढाणी पाल, अनिल गुर्जर बड़सी, राजकुमार सरपंच गिरावड़ व अन्य मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों ने संजीव को बधाई प्रेषित की है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!