बंटी वकील की माता व पत्नी की हत्या करने व एक व्यक्ति को पांव में गोली मारने के आरोप में 5 आरोपियों हांसी पुलिस ने राजस्थान से मुठभेड़ में किये काबू

हांसी I मनमोहन शर्मा

पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत आज सांय मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आर्दश नगर में बन्टी की पत्नी व मां को गोली मारने के हांसी पुलिस के साथ राजस्थान में मुठभेड़ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है I

गहलोत ने बताया कि सीआईए (1) व सीआईए (2) व साइबर साइबर सेल की टीम ने पांच आरोपियों को नीमराणा राजस्थान धर दबोचा ।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोनू उर्फ रोमियो वासी आदर्श नगर , सचिन वासी अंबेडकर कॉलोनी , अमरजीत वासी भाटिया कॉलोनी व रिंकू वासी सैनीपुरा I सभी हांसी के रहने वाले है । गज्जू निवासी नीमराणा भिवाड़ी राजस्थान के रूप में हुई ।

गौरतलब है कि दिनांक 4 अगस्त 2022 को बंटी वासी न्यू आदर्श नगर हांसी के घर में घुस कर गाड़ी पोलो ,जेवरात व नकदी ले गए थे व बंटी की माता व उसकी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

आज 5 अगस्त 2022 को सरजीत उर्फ कालू वासी ढाणी गुजरान की डेरी में जाकर आरोपियों द्वारा पांव में गोली मार दी थी ।

पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद 5 टीमों का गठन किया. जिसमें सीआईए वन इंचार्ज विजय तंवर व सीआईए टू इंचार्ज विकास कुमार कि टीम में शामिल मुख्य सिपाही सुरेन्द्र ,कृष्ण ,सज्जन कुमार व साइबर सेल के साथ में कार्यवाही करते हुए ।

आरोपियों को नीमराना राजस्थान से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपियों ने पहले पकड़े जाने के डर से पुलिस के ऊपर गोली चलाई जवाब में हांसी पुलिस के पुलिस कर्मियों ने भी गोली चलाई I

जिसमें एक आरोपी घायल हो गया जिनके कब्जे से 6 अवैध असला व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए तथा बंटी से छिनी गई गाड़ी पोलो hr21 जी 4888 बरामद कर ली है ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!