हांसी I मनमोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत आज सांय मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आर्दश नगर में बन्टी की पत्नी व मां को गोली मारने के हांसी पुलिस के साथ राजस्थान में मुठभेड़ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है I गहलोत ने बताया कि सीआईए (1) व सीआईए (2) व साइबर साइबर सेल की टीम ने पांच आरोपियों को नीमराणा राजस्थान धर दबोचा । गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोनू उर्फ रोमियो वासी आदर्श नगर , सचिन वासी अंबेडकर कॉलोनी , अमरजीत वासी भाटिया कॉलोनी व रिंकू वासी सैनीपुरा I सभी हांसी के रहने वाले है । गज्जू निवासी नीमराणा भिवाड़ी राजस्थान के रूप में हुई । गौरतलब है कि दिनांक 4 अगस्त 2022 को बंटी वासी न्यू आदर्श नगर हांसी के घर में घुस कर गाड़ी पोलो ,जेवरात व नकदी ले गए थे व बंटी की माता व उसकी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज 5 अगस्त 2022 को सरजीत उर्फ कालू वासी ढाणी गुजरान की डेरी में जाकर आरोपियों द्वारा पांव में गोली मार दी थी । पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद 5 टीमों का गठन किया. जिसमें सीआईए वन इंचार्ज विजय तंवर व सीआईए टू इंचार्ज विकास कुमार कि टीम में शामिल मुख्य सिपाही सुरेन्द्र ,कृष्ण ,सज्जन कुमार व साइबर सेल के साथ में कार्यवाही करते हुए । आरोपियों को नीमराना राजस्थान से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया ।आरोपियों ने पहले पकड़े जाने के डर से पुलिस के ऊपर गोली चलाई जवाब में हांसी पुलिस के पुलिस कर्मियों ने भी गोली चलाई I जिसमें एक आरोपी घायल हो गया जिनके कब्जे से 6 अवैध असला व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए तथा बंटी से छिनी गई गाड़ी पोलो hr21 जी 4888 बरामद कर ली है । Post navigation आर्दश नगर में बदमाशों ने मां व पत्नी की गोली मारकर हत्या किए जाने से क्षेत्र में फैली सनसनी …… दोहरे हत्याकांड के 5 आरोपी मुठभेड़ के बाद राजस्थान से काबू