हांसी , 3 अगस्त । मनमोहन शर्मा

कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे जीवन काल में इतना जलभराव कभी नही देखा। गांव में स्कूल, घर, खेत, अस्पताल सब के सब पानी से भरे हुए हैं। गांव की पूरे की पूरी खेती की 7200 एकड़ भूमि में 3-3 फुट पानी खड़ा है।

जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि हैरानी देखिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत जी 2 दिन पहले आए और फोटो सेशन कराकर चले गए।

उपमुख्यमंत्री ने गुराणा के लिए 30 लाख मुआवजे का एलान तो कर दिया, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी न कोई साधन आया न कोई सरकार का नुमाइंदा पानी निकासी के लिए गांव में पहुंचा।

उन्होंने दुष्यंत चौटाला के उस बयान की भी निंदा की जिसमे उपमुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता करने के बदले कहा था इस हालत में मुआवजा नहीं दिया जाता जब बाढ़ आ जाए , तब सरकार आर्थिक सहायता करती है।

उन्होंने सरकार से अपील की है क्षेत्र के सबसे ज्यादा प्रभावित गांव को जल्द से जल्द राहत देने का काम करें और उनके जले पर नमक छिड़कने का काम न करें।

जस्सी पेटवाड़ ने सरकार से प्रति एकड़ 50 हजार रूपए मुआवजे और जिनके घर गिर गए उन्हें आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

error: Content is protected !!