किसानों को नहीं दिए जा रहे ट्यूबवेल कनेक्शन : डॉ. गुप्ता
प्रदेश में भू, खनन और नशा माफिया को बढ़ावा दे रही भाजपा सरकार : डॉ. गुप्ता
जिला के कस्बा लोहारू की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राज्यसभा सांसद एवं आप हरियाणा प्रभारी

भिवानी, 31 जुलाई : आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद एवं आप हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा शासनकाल में आज जनता बुरी तरह से दुखी है। बच्चों से शिक्षा को, युवाओं से रोजगार तथा आमजन से बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अधिकार छीना जा रहा है। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री बार-बार क्षेत्रों का दौरा कर नहर में पानी आने तथा किसानों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने की ढ़ींगे तो हांकते है, लेकिन जब जमीनी हकीकत पर आकर देखा जाए तो किसानों को ट्यूव्बैल के कनैक्शन नहीं दिए जा रहे l

इसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। डॉ.सुशील गुप्ता रविवार को भिवानी जिला के कस्बा लोहारू की अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा की आयोजन पूर्व महिला हल्का अध्यक्ष लोहारू गीता श्योराण लाखलाण द्वारा करवाया गया। इस दौरान आप के दिग्गज नेता एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस दौरान मुकेश रिवाड़, नरेश, सुनील, अमित, अंकित सहित अनेक ग्रामीणों ने आप का दामन थामा।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसानों के समक्ष बिजली व पानी की भारी समस्या बनी हुई है, जिसके चलते किसानों को दोगुना खर्च कर देश की जनता के लिए अनाज उगाना पड़ रहा है तथा ऊपर से किसानों पर नितरोज नए कानून थौंपकर उनको प्रताडि़त करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री किसानों के लिए नई योजनाएं लागू कर उनका फायदा किसानों तक पहुंचाने की ढ़ींगे हांकते है, लेकिन यदि कृषि मंत्री जमीनी हकीकत पर उतर कर देखे तो पता लगेगा कि आज किसान किस बुरे दौर से गुजर रहा है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज प्रदेश में पूरी तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यही नहीं सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में भी लगी है, जिससे भाजपा की जीरो टोलरेंस नीति साफ हो रही है।

सांसदों के निलंबन के मामले में राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा की सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर विपक्ष पर दबाव डाल रही है। हरियाणा का विपक्ष जनता की लड़ाई लडऩे में सक्षम नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष जेल जाने के डर से सरकार के सहयोगी के तौर पर काम कर रहा है। राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि आज हरियाणा सरकार की विफलता प्रदेश में भू माफिया, खनन माफिया व नशा माफिया को बढ़ा बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की झूठे वायदों को पहचान चुकी है तथा इनसे तंग आ चुकी है, अब हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा प्रदेश की जनता भी दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहती है।

इस अवसर पर मध्यजोन अध्यक्ष डॉ. अश्विनी देशवाल, जोन मीडिया कोर्डिनेटर राजा चांदना, जिला अध्यक्ष दलजीत तालु, महिलाध्यक्ष सविता नंदा, जिला संगठन मंत्री करतार सिंह, रामफल फौजी, महिला सह प्रभारी प्रिया चौधरी, महिला जोन अध्यक्ष बिंदु चौहान,बाढड़़ा हल्का अध्यक्ष राकेश चांदवास,आप पूर्व चेयरपर्सन प्रत्याशी इंदु शर्मा, नसीब हिन्दुस्तानी, विजय सिंह फौजी खरकिया, संजय बाला,विनोद देवकी, बवानीखेड़ा हल्का अध्यक्ष ज्ञानीराम, तोशाम हलका अध्यक्ष ओमबीर यादव, युवा नेता मंजीत सिंघानिया, कुलदीप खेड़ा, कृष्ण मोहिल्ला, जयबीर, राजबीर धनाना, सुरेंद्र पुनिया, सुरेंद्र धानक, हवासिंह, इंद्र, सतबीर, रोहताश सिंगला, कुलदीप दलाल, रमेश शर्मा, रोहित शर्मा, राजेश बेनिवाल,सुनीता बडेसरा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!