मुख्यमंत्री का नारा है भष्टाचार का काल मनोहर लाल, मेरे कहना है सदैव रखे भष्टाचारियों का ख्याल मनोहर लाल : विधायक नीरज शर्मा चंडीगढ़, 28 जुलाई 2022 – एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने आज हरियाणा विधानसभा की पंचायतीराज एंव शहरी स्थानीय निकाय कमेटी नगर निगम फरीदाबाद की नई बिल्डिंग की स्पाड स्टँडी करने पहुंची तो उसमें काफी खामियंा देखने को मिली, जिसपर विधायक नीरज शर्मा ने आपति जताई, विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मैं बार-2 कहता हूँ की 200 करोड का घोटाला नगर निगम फरीदाबाद में हुआ है इसमेें 200 करोड के तो कागज मेरे पास है लेकिन अगर इसकी सही से जांच की जाए तो यह धोटाला 2000 करोड से ज्यादा पर पहुंचेगा। विधायक नीरज शर्मा ने कहा की नगर निगम फरीदाबाद की जो नई बिल्डिंग बन रही है जहा बडे-2 आधिकारी बैठगे, जहा से अधिकारियों को सेवानिवृत्त होना है कुछ अधिकारियों को शर्म तक नही आई उस बिल्डिंग में भी घोटाला कर गए। जबकि केन्द्रीय सर्तकता विभाग का स्पष्ट नियम है कि टेंडर होेने के बाद आप कार्य में कोई चंेज नही किया जा सकता, उसके बावजूद अपने स्कोप आफ वर्क चेंज कर दिया, स्पेसिफिकेश्न चेंज कर दी। मुख्यमंत्री का नारा है भष्टाचार का काल मनोहर लाल, मेरे कहना है सदैव रखे भष्टाचारियों का ख्याल मनोहर लाल। सरकार वादा करती है पारदर्शिता का, हर टेंडर में एक पॉइन्ट होता है कि विकास कार्य का बोर्ड लगाया जाए जिसपर लिखा हो कितने का कार्य है, किस एजेंसी के द्धारा किया जा रहा है, तथा कार्य से सबंधित कोई शिकायत हो तो किस अधिकारी से सम्पर्कं किया जा सके। 42 करोड के कार्य में एक बोर्ड तक नही लगाया गया और निर्माण हो रही बिल्डिंग के बेसमेन्ट में पानी भरा मिला, कैसे बिल्डिंग को मजबूती मिलेगी। Post navigation खट्टर जी के कथित विकास को मोनसून ने नंगा करके सडकों पर खडा कर दिया है : विद्रोही रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा