कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने आर्य हाई स्कूल हिसार में हॉकी खिलाड़ियों को किया हॉकी किट का वितरण

डॉक्टर गुप्ता ने स्कूल का निरीक्षण किया और स्कूल निर्माण हेतु ₹200000 अनुदान देने की घोषणा की इससे पूर्व भी ₹200000 मंत्री जी ने संस्था को दिए

हिसार – समारोह का आयोजन आर्य समाज पटेल नगर के प्रांगण में किया गया इस अवसर विद्यार्थियों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर कमल गुप्ता ने राष्ट्र भक्ति की भावना भरते हुए भारत माता के उद्घोष से वक्तव्य शुरू किया विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अच्छे संस्कारों की चर्चा की बच्चों का ज्ञान आकलन करते हुए उन्होंने देशभक्त एवं शहीदों के नाम पूछे और विद्यार्थियों ने सकारात्मक उत्तर दिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि सुबह सुबह उठकर अपने माता-पिता बड़ों को पांव छू कर उनका अभिवादन करने का संकल्प दिलवाया डॉक्टर गुप्ता ने स्कूल का निरीक्षण किया और स्कूल निर्माण हेतु ₹200000 अनुदान देने की घोषणा की इससे पूर्व भी ₹200000 मंत्री जी ने संस्था को दिए

हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह द्वारा पहली बार प्राइवेट स्कूलों को विभिन्न खेलों की नर्सरी देने का जो कार्य किया है वह एक ऐतिहासिक कार्य है इसी संदर्भ में आर्य हाई स्कूल पटेल नगर को लड़कों की हॉकी नर्सरी अलाट हुई

इस अवसर पर डॉक्टर कमल गुप्ता ने अपने हाथों से बच्चों को हॉकी किट वितरित की आर्य हाई स्कूल पहुंचने पर प्रबंध कमेटी ने उनका जोरदार अभिनंदन किया आर्य हाई स्कूल के प्रधान ओम प्रकाश मलिक ने पुष्प गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया इस अवसर पर अजय अलावादी सचिव मनीष मलिक मैनेजर ने मंत्री जी को शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया

इस अवसर पर दुर्गेश बाला मुख्य अध्यापिका स्टाफ आर्य हाई स्कूल मंच संचालन ईश आर्य हॉकी टीम की कोच दीप्ति शर्मा व हॉकी कोच बलराज सोडी एवं हिसार हॉकी खेल व खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा एवं समाज के प्रतिष्ठित चंद्रभान गांधी प्रधान चारों धाम पार्क डॉ महेंद्र जुनेजा वार्ड पार्षद वासुदेव शर्मा मार्केट प्रधान पटेल नगर हेमराज मेहता नानकचंद रेहल्लन नरेश मेहता अशोक लूथरा नवीन मल्होत्रा प्रधान श्रीराम धर्मशाला एवं अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही

You May Have Missed

error: Content is protected !!