संघीय ढांचे पर प्रहार कर रही सरकार : सुशील गुप्ता दिल्ली, 28 जुलाई – आज महंगाई सर चढ़ के बोल रही है। घी, तेल, चावल और आटे पर जीएसटी लगा दिया गया है। हम चाहते है कि संसद में इस पर चर्चा होनी चहिए। गुजरात में जहरीली शराब पीने से 75 लोग मारे गए। इसकी भी चर्चा संसद में होनी चाहिए। ये बात आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राजसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने संसद में विरोध प्रदर्शन के दौरान कही। उन्होंने कहा न शराब पर ये चर्चा करना चाहते। न बढ़ती मंहगाई पर ये चर्चा करना चाहते। ये सरासर लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि हम लगातार जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे। लोकतंत्र पर प्रहार नहीं होने दिया जाएगा। उनके साथ राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दे जोर शोर से उठाते रहेंगे। गौरतलब है कि और राज्य सभा सांसद संदीप पाठक को महंगाई और जीएसटी के मुद्दों को लेकर चर्चा करवाने को लेकर आगामी सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नकली शराब को बेच कर कमीशन खाती है। आम लोगों की जान की इस देश में कोई कद्र नहीं है। वे ऐसे ही संसद के पटल पर जनता की आवाज उठाते रहेंगे। Post navigation ‘हरियाणा आत्मनिर्भर वस्त्र नीति,2022’के प्रारूप को मंत्रीमंडलीय उप समिति द्वारा अंतिम रूप दे दिया गया लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित, संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा