नई दिल्ली, :26-07-2022 – ‘हरियाणा आत्मनिर्भर वस्त्र नीति,2022′(Haryana Aatam Nirbhar Textile Policy,2022)के प्रारूप को मंत्रीमंडलीय उप समिति द्वारा अंतिम रूप दे दिया गया है।’हरियाणा आत्मनिर्भर वस्त्र नीति-2022’ को अनुमोदन के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वर्ष 2025 तक की समयावधि के लिए तैयार की गई इस नीति के अंतर्गत 4 हजार करोड रूपये निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति द्वारा तीन वर्षों की समयावधि के लिए ‘हरियाणा आत्मनिर्भर वस्त्र नीति,2022’ के प्रारूप को गहन विचार-विमर्श के उपरांत अंतिम रूप दिया गया। नई दिल्ली में हरियाणा भवन में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श के उपरांत ‘हरियाणा आत्मनिर्भर वस्त्र नीति,2022′ के प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया।’हरियाणा आत्मनिर्भर वस्त्र नीति,2022’ के अनुमोदन के लिए इसे मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल और हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक मौजूद रहे। मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक में ‘हरियाणा आत्मनिर्भर वस्त्र नीति,2022’ के लक्ष्य,उद्यमिता विस्तार,निवेश,रोजगार सृजन, अनुदान ,टेक्सटाईल पार्क व अन्य संदर्भित विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक में ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ के संदर्भ में भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 तक की समयावधि के लिए तैयार की गई ‘हरियाणा आत्मनिर्भर वस्त्र नीति ,2022’ के अंतर्गत 4 हजार करोड रूपये निवेश व 20 हजार रोजगार सृजन का लक्ष्य है। इस नीति के अंतर्गत टेक्नीकल टैक्सटाइल को विशेष रूप से प्रोत्साहित कर विस्तार दिया जाएगा। प्रदेश में टेक्सटाइल पार्कों को विकसित किए जाने के लिए ‘हरियाणा आत्मनिर्भर वस्त्र नीति ,2022’ में प्रावधान शामिल है। सिंथेटिक फाईबर व रिजनरेटिड फाईबर ईकाइयों को प्रोत्साहित किया जाना नीति में शामिल किया गया है। मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक में हरियााणा के वित्त एवं योजना के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री विजेंद्र कुमार,सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्यम की महानिदेशक श्रीमती अमनीत पी कुमार और हरियाणा के चकबंदी विभाग की निदेशक आमना तस्नीम शामिल हुए। Post navigation 1 करोड़ रूपए से ज्यादा कीमत की 1 किलो 50 ग्राम स्मैक सहित नशा तस्कर गिरफ्तार जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए 290 करोड़ रुपए का बजट जारी-डा. बनवारी लाल