चंडीगढ़ 26 जुलाई। हरियाणा के कृषि पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंदर तोमर और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात की और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि से सम्बंधित विभिन योजनाओं पर चर्चा की। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की सीमाएं राष्ट्रीय राजधानी से सट्टी हुई हैं इसलिए किसानों को अधिक से अधिक फायदा उठाने के लिए स्वयं सीधी मार्केटिंग करते हुए उसी अनुरूप लोगों की डिमांड अनुसार फल व सब्जियों की खेती करनी चाहिए। उन्होंने किसानों से समूह बनाकर खेती करने का आह्वान किया ताकि उन्हें बाजार तक अपनी फसल को पहुंचाने में परिवहन की लागत कम हो सके और अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बातचीत में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में रोजगार वृद्धि के लिए कपास उत्पादन और इसकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि महत्वपूर्ण है। उत्पादकता बढ़ाने के लिए हमें अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीतियों पर काम करने की जरूरत है। देश के बड़े हिस्से में कपास की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उच्च घनत्व वाली खेती और सूक्ष्म सिंचाई महत्वपूर्ण हैं। Post navigation तत्काल प्रभाव से एक आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी हरियाणा के प्रत्येक अस्पताल में जल्द ही की जाएगी ई-लाईब्रेरी की शुरूआत- स्वास्थ्य मंत्री