चण्डीगढ़, 22 जुलाई – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आज यमुनानगर में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक अध्यक्षता की। बैठक में पहले से निर्धारित 16 परिवाद रखे गए, जिनमें से उन्होंने 8 परिवादों का मौके पर ही निपटान करके फाईल कर दिया तथा शेष 8 को आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए।
डॉ. कमल गुप्ता ने जिन 8 परिवादों का मौके पर ही निपटान करके फाईल करने के निर्देश दिए उनमें अधिकतर बिजली, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व पुलिस विभागों से संबंधित थे।

उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों को करवाने के लिए समिति के गैर सरकारी सदस्यों के सुझाव सुने और आम जनता की समस्याएं भी सुनी तथा उनकेनिपटान हेतू सम्ब्ंाधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक  के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि बैठक में निर्देश दिए गए हंै कि जो अधिकारी स्वयं जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में नहीं आते या फिर अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बैठक में भेज देते हैं उनके विरूद्ध कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

error: Content is protected !!