प्रदेश का योग्य युवा नौकरी को तरस गया है लेकिन भाजपा गठबंधन सरकार प्रदेश के योग्य बेरोजगार युवाओं के साथ लगातार धोखा कर रही है
भर्तियों में धांधली कर सरकार में बैठे रसूखदार लोगों द्वारा सरकारी नौकरियां बेची जा रही हैं
हाल ही में हाईकोर्ट ने 1259 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती को अवैध घोषित करते हुए आदेश पारित किए हैं कि उन्हें तीन महीने के अंदर हटाया जाए
वहीं बुधवार को भी हाईकोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रेडियोग्राफर के पदों पर अंतिम चयन परिणाम घोषित करने के बाद रोक लगा दी है

चंडीगढ़, 22 जुलाई: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान निकाली गई भर्तियों में की गई धांधलियों के कारण से ज्यादातर भर्तियां कोर्ट केस में उलझ कर रह गई हैं। भर्तियों में हुई धांधलियों के कारण कोर्ट द्वारा नौकरी पर लगे हुए बहुत से लोगों को अवैध भर्ती करार देकर नौकरी से निकाल दिया गया है या निकाले जाने को कहा गया है।

इस साल बेरोजगारी पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा बेरोजगारी में नंबर एक पर कायम है। प्रदेश का योग्य युवा नौकरी को तरस गया है लेकिन भाजपा गठबंधन सरकार प्रदेश के योग्य बेरोजगार युवाओं के साथ लगातार धोखा कर रही है। भर्तियों में धांधली कर सरकार में बैठे रसूखदार लोगों द्वारा सरकारी नौकरियां बेची जा रही हैं।

हाल ही में हाईकोर्ट ने 1259 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती को अवैध घोषित करते हुए आदेश पारित किए हैं कि उन्हें तीन महीने के अंदर हटाया जाए। कुछ दिन पहले ही एचएसएससी द्वारा जारी किए गए संशोधित परिणाम से डेढ साल से ज्यादा नौकरी कर रहे 1178 क्लर्कों को भी हाईकोर्ट द्वारा हटाया गया। वहीं बुधवार को भी हाईकोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रेडियोग्राफर के पदों पर अंतिम चयन परिणाम घोषित करने के बाद रोक लगा दी है। आयोग ने रेडियोग्राफर के पदों पर विज्ञापन जारी करने के समय जो शैक्षणिक योग्यता बताई थी, उसे चयन प्रक्रिया के बीच में ही बदल दिया था जिससे योग्य उम्मीदवार नौकरी लगने से वंचित हो गए थे। कोर्ट के आदेश के बाद जब दोबारा से दस्तावेजों की जांच की गई, उसमें पहले आयोग द्वारा जिन 326 उम्मीदवारों को योग्य माना गया था अब उनमें से 410 उम्मीदवारों को योग्य पाया गया है।

error: Content is protected !!