बेहतर विकल्प केवल इनेलो : गाँव गाँव जाकर करेँगे संगठन को मजबूत: डॉ राजपाल यादव

कल आएगी सुनैना चौटाला:
24 को अभय चौटाला आएँगे रेवाड़ी:

रेवाड़ी – इनेलो जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आज दिनाँक 20 जुलाई को सनसिटी स्थित कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने की। बैठक में जिला प्रधान ने सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि इनेलो पार्टी अपने मजबूत संगठन के दम पर ही सत्ता में आई थी । अब एक बार फिर हमे अपने संगठन को मजबूत कर अच्छे लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना होगा।

डॉ राजपाल यादव ने बताया कि बीजेपी जेजेपी शासन में चारो और त्राहि त्राहि मची हुई है । क़ानून व्यवस्था का दिवालिया पीटा हुआ है ,युवा बेरोजगार घूम रहे हैं न महिला सुरक्षित न व्यापारी। सरकार हर मोर्चे पर विफल है । जनता का मन इस सरकार से ऊब गया हैं । काँग्रेस का अपना कोई जनाधार बचा नही इसलिए जनता के पास इंडियन नेशनल लोकदल बेहतर विकल्प है लेकिन उसके लिए हमे गाँव गाँव जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी की नीतियों से अवगत करा कर पार्टी से जोड़ना होगा ताकि एक बार फिर हरियाणा में किसान,गरीब, मजदूर, कमेरे वर्ग की हितैषी सरकार बनाई जा सके। अब पार्टी संगठन को ओर मजबूत करने के लिये लेकर महिला प्रधानमहासचिव सुनैना चौटाला हर हलके में जाकर पार्टी नीतियों का प्रचार कर रही हैं इसके लिये बीरवार दिनाँक 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला रेवाड़ी के कोसली हलके के गाँव नांगल में महिला सम्मेलन को सम्बोधित करेगी। इसके साथ आगामी 24 जुलाई को प्रातः 10 बजे ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला जी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेँगे।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने बताया कि अभय चौटाला व सुनैना चौटाला ने पूरे हरियाणा प्रदेश में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये हुए है जिसके तहत रविवार को प्रातः 10 बजे सनसिटी स्थित जिला कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए ऐलनाबाद से विधायक व इनेलो प्रधानमहासचिव चौ अभय सिंह चौटाला आगामी 24 जुलाई को प्रातः 10 बजे रेवाड़ी जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करेंगे । इस अवसर एससी सेल प्रधानमहासचिव संपत राम डहनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा, हलका प्रधान विनय जैलदार, शहरी प्रधान वरूण गाँधी, किसान सेल संयोजक सुमेर सिंह बनीपुर, जिला प्रधानमहासचिव नरेश यादव, बुद्धिजीवी सेल संयोजक एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर,जिला महासचिव जसवंत शाहपुर, वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा बिठवाना, ज़ोन प्रभारी रविन्द्र करनावास, सुरेंद्र ढाणी सांतो, सतपाल मामडिया,जीतू मांढैया,युवा शहरी प्रधान गौरव सैनी,,कैलाश सैनी विजय सिंह ,कुलजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!