राष्ट्रपति चुनाव के लिए हरियाणा प्रदेश के सहप्रभारी डॉ कमल गुप्ता बतौर राष्ट्रपति की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के चुनाव एजेंट के तौर पर यह विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई थी। हिसार, भारत के 16वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 21 जुलाई को संसद भवन में गिनती का काम शुरू होगा। इसके लिए सभी राज्यो से मतपेटियों के पहुंचने का कार्य आज शुरू हो चुका है। आज सांय हरियाणा प्रदेश की मत पेटी चंडीगढ़ से भारी सुरक्षा के साथ विशेष विमान विस्तारा से दिल्ली पहुंचाई गई। स्थानीय निकाय मंत्री व राष्ट्रपति चुनाव के लिए हरियाणा प्रदेश के सहप्रभारी डॉ कमल गुप्ता बतौर राष्ट्रपति की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के चुनाव एजेंट के तौर पर यह विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई थी। इस अवसर पर उनके साथ विमान में आर के नांदल सेक्टरी हरियाणा विधान सभा बतौर चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी विष्णु देवी दिल्ली एयरपोर्ट तक उनके साथ रहे। हवाई अड्डे से स्ट्रांग रूम तक भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ले जाया गया। मिस्टर बैल्ट बॉक्स के लिए रखी गई थी एक विशेष सीट विदित रहे कि जिस विशेष विमान से मत पेटी ले जाई जा रही थी मत पेटी के लिए एक विशेष सीट रिजर्व रखी गई थी जिसका नाम मिस्टर बैल्ट बॉक्स रखा गया था। इस सीट का किराया भी चुनाव आयोग की ओर से पे किया गया था। केंद्रीय चुनाव अधिकारी ने बताया कि किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए पहली बार चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई है। बाद में पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कुल 88 बेल्ट पेपर मत पेटी में रखे गए थे।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मत पेटी को संसद भवन तक ले जाया गया। जिसमें भारी पुलिस फ़ोर्स को लगाया गया था। Post navigation राज्यसभा चुनाव गया पर कांग्रेस के अंदर घमासान खत्म न हुआ भाईअशोक बिश्नोई ने बताया, शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह को गुरुवार को दी जाएगी मिट्टी, पूरे गांव में गम का माहौल