विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के एमवॉक एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के विद्यार्थी श्री आकाश एवं श्री रोहित ने कैंपस में शुरू किया खुद का स्टार्टअप, कुलपति श्री राज नेहरू एवं स्टाफ ने दी शुभकामनाएं | गुरुग्राम जुलाई 15, 2022: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के एमवॉक एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के विद्यार्थी श्री आकाश एवं श्री रोहित ने कैंपस में शरू किया खुद का स्टार्टअप, कुलपति श्री राज नेहरू एवं स्टाफ ने दी शुभकामनाएं | इस दौरान विश्वविद्यालय के ट्रांजिट ऑफिस गुरुग्राम में छात्र कल्याण विभाग के तत्वधान में विभिन गतिविधियों का आयोजन भी किया गया| जिसमें मुख्य रूप से पैनल डिस्कशन जिसका विषय सतत उद्यमिता विकास के लिए कौशल : काम और जीवन को संतुलित करना एवं सफल उद्यमियों द्वारा अपने अनुभव साँझा किये गए| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जलवायु स्कोरकार्ड मिल्टन, संयुक्त राज्य से श्री पूरन चंद्र पांडे शामिल हुए | उन्होंने कहा की आने वाले समय में दुनिया कौशल आधारित हो जाएगी डिग्री या यूनिवर्सिटी बेस्ड हायरिंग बीते दिनों की बात हो जाएगी। हमें चाहिए की ज्यादा से ज्यादा युवाओं को बेहतर स्किल प्रदान करें| श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने बताया की हर दिन कुछ नया सीखना चाहिए| जितना अधिक आप सीखते हैं, उतना ही बेहतर आप जीते हैं। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय विद्यार्थिओं को हर प्रकार का कौशल सीखा रहा है| उन्होंने कहा की विश्व युवा कौशल दिवस का उददेश्य युवाओं को स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाना है। युवा हमारे देश की सम्पति हैं, युवाओं को कौशल में मजबूत करना वर्तमान और भविष्य के लिए बेहतर कदम होगा| कार्यक्रम के दौरान फार्मस कैफे के मालिक श्री भरत चौहान ने कहा कि कौशल जुनून, अनुभव और बुद्धि की संयुक्त शक्ति है। हीरो मोटरकॉर्प से श्री सुधांशु पांडेय ने कहा की हर तरह का कौशल अच्छा है अगर उसमें आप एक्सपर्ट हैं, किसी को उनके कौशल के लिए निराश न करें| इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री विनय सिंह ने कहा की युवाओं को रोजगार योग्य कौशल से तैयार किया जाना चाहिए। श्रीकांत बुशी ने कहा की सीखना आपको आगे बढ़ाता है, नए रास्तों के लिए दरवाजे खोलता है। कुलसचिव प्रो. आर. एस. राठौर ने इस दौरान सभी का धन्यवाद किया एवं कहा की तकनीक जल्दी से बदल रही है इसके लिए कुछ नया सीखने की जरुरत है| डीन अकादमिक प्रो. ज्योति राणा ने कार्यक्रम संयोजक डॉ सविता शर्मा एवं टीम डॉ. कल्पना माहेश्वरी, डॉ. भावना रूपराय को बेहतर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी एवं कहा की यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान करना है । कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं सभी स्टाफ मौजूद रहा| Post navigation टेंट डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम पूर्व ओएसडी को सौंपा ज्ञापन स्पेशल ओलंपिक के खिलाडिय़ों को समर्पित किया गया स्पोट्र्स काम्पलेक्स