राजस्थान  दिल्ली की तर्ज पर कारोबार के लिए बनाई जाए पॉलिसी

गुडग़ांव, 15 जुलाई (अशोक) : ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस से शुरु हो गया है। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से टेंट व्यवसायी व कारोबारी बड़ी संख्या में शामिल भी हो रहे हैं। गत देर सायं कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

एसोसिएशन के प्रधान महासचिव अनिल राव व जोन प्रधान रमेश कालरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव व भाजपा के वरिष्ठ नेता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। एसोसिएशन ने जवाहर यादव को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मांग की गई कि टेंट कारोबारियों की समस्याओं का समाधान कराया जाए। बैंकट हॉल व शादी-विवाह के आयोजन स्थलों पर जो कानूनी तलवार लटकी हुई है, उसे दूर किया जाए। यानि कि इनके लिए राजस्थान व दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश सरकार पॉलिसी बनाए ताकि इन बैंकट हॉलों का पंजीकरण भी हो सके और कारोबारी अपना काम सुगमता से कर सकें तथा शहरवासियों को भी कार्यक्रमों का आयोजन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

अनिल राव व रमेश कालरा का कहना है कि जवाहर यादव ने उनको आश्वस्त किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल उनकी मांग को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने की घोषणा करेंगे।

error: Content is protected !!