आंगनवाड़ी स्थल बदलने को लेकर लघुसचिवालय पहुंचकर वार्ड नम्बर 9 के लोगो ने भीम आर्मी के साथ जताया रोष हिसार,14 जुलाई 2022 – मिल गेट क्षेत्र के वार्ड नम्बर 9 में पिछले 15 वर्षो से स्थापित आगनवाड़ी केंद्र को बदले जाने से क्षेत्र के लोगो में रोष है। इसी आशय को लेकर सैंकड़ों लोगों ने भीम आर्मी के पदाधिकारियों स्ंतलाल अंबेडकर व प्रदीप भांखड़ के साथ एडीसी व डिस्ट्रिक प्लान ऑफिसर से मुलाकात की। मिल गेट क्षेत्र के वार्ड नम्बर 9 के लोगों शांति देवी, कृष्णा पूनिया, सुनहरी ने कहा कि उनके वार्ड में 15 वर्षो से आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित है। इस केंद्र में 111 बच्चे पंजीकृत है। जहां बच्चों को सभी सुविधाएं नजदीक ही मिलती रही है। अब आंगनवाड़ी विभाग के वहां तैनात कर्मचारियों की मनमानी के कारण इस केंद्र को दूसरी जगह 3 किलोमीटर दूर शिफ्ट कर दिया गया है। दूरी ज्यादा होने के कारण बच्चे वहां नही पहुंच पाते। वार्ड के लोगों ने इसे पुन वहीं स्थापित करने की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई है। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसी बात से रोषित वार्ड नंबर 9 के वाशिंदों ने गुरुवार को लघुसचिवालय पहुंचकर एडीसी व आंगनवाडी विभाग की अधिकारी से मुलाकात कर उसी आगनवाड़ी को पुन वहीं स्थापित करने की मांग उठाई। जिस पर अधिकारियों ने सकारात्मक रुख दिखाया। Post navigation राष्ट्रपति चुनाव में जीत का अंतर बढ़ाने के लिए किए जा रहें है प्रयास : डॉ कमल गुप्ता अतिपिछड़ा वर्ग की जनसंख्या के आंकड़े थे तो नगर निकाय व नगर परिषद चुनाव बिना आरक्षण के क्यों करवाये : वर्मा