जिला स्तरीय लीगल सेल टीमें जल्द होंगी गठित : मोक्ष पसरिजा प्रतिवर्ष अधिवक्ताओं के वेलफेयर के लिए 50 करोड़ देती है दिल्ली सरकार : मोक्ष पसरीजा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एडवोकेट जनरल पंजाब अनमोल सिंह सिद्धू व वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा रहे मौजूद चंडीगढ़, 13 जुलाई – आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को हाईकोर्ट में हरियाणा की लीगल सेल टीम का गठन किया गया। अधिवक्ता सम्मेलन में पंजाब के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू व वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा मुख्यातिथि रहे। विशिष्ट अतिथि संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ रहे। इनके साथ आम आदमी पार्टी हरियाणा लीगल सेल के सेंट्रल ऑब्जर्वर एवं सीनियर एडवोकेट मोक्ष पसरिजा, एडवोकेट अजय पाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 150 से भी ज्यादा अधिवक्ता आम आदमी पार्टी की लीगल सेल का हिस्सा बने। सेंट्रल ऑब्जर्वर मोक्ष पसरिजा ने सभी अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की हाईकोर्ट लीगल सेल टीम की शुरुआत हो रही है। इसके बाद सभी जिला बार में जाकर जिला स्तर पर लीगल सेल की टीमों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट वेलफेयर पॉलिसी लाने वाली पहली सरकार है। इसके तहत प्रतिवर्ष 50 करोड़ का फंड एडवोकेट वेलफेयर के लिए दिया जाता है। इसमें अधिवक्ताओं के मेडिक्लेम, लाइफ इंश्योरेंस शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान 1500 से ज्यादा अधिवक्ताओं को इसका फायदा मिला है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष अधिवक्ताओं को इससे फायदा मिल रहा है। वहीं उन्होंने सभी को लीगल सेल टीम की जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लीगल सेल टीम सबसे मजबूत और सुदृढ़ होगी। इस मौके पर बृजेंद्र सिंह धनखड़, सुरेंद्र सिंह, वीनस ढाका, कमलेश बनवाला, जगजीत सिंह गिल, जगजीत सिंह बेनीवाल, आरपी डांगी और विकास सोनक मुख्य रूप से मौजूद रहे। Post navigation कनाडा की प्रोविटा न्यूट्रिशन कंपनी ने हरियाणा में निवेश करने की इच्छा जताई – कृषि मंत्री जे.पी. दलाल हरियाणा में पिछडा वर्ग आयोग गठित तो कर दिया, लेकिन पिछडे वर्ग को प्रतिनिधित्व नाम मात्र : विद्रोही