हिसार, 11 जुलाई। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने आज नगर में चिन्हित पार्किंग की मार्किंग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रेड स्क्वॉयर मार्केट में मिराज सिनेमा के आसपास अधिकारियों के साथ जांचा कि वहां मार्किंग स्थान पर पार्क किये गए है या नही। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में साफ सिटी- सेफ सिटी के तहत पार्किंग की मार्किंग की जा रही है। यह प्रश्नता की बात है कि योजना के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। नगर की सभी सरकारी बिल्डिंगों, शहर के प्रमुख बाजारों जैसे कि राजगुरु मार्केट , पी एल ए , सेक्टर 14, सेक्टर 13, सेक्टर 16-17, अग्रसैन मार्केट आदि में मार्किंग की गई है। डॉ कमल गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया कि इससे लोगो में पार्किंग को लेकर जागरूकता आएगी व शहर में होने वाली जाम की स्थिति से लोगो को निजात मिलेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी वार्डो के पार्षद व मौजिज लोग इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए लोगो को जागरूक करने का काम करें। इस व्यवस्था में हिसार शहर पूरे प्रदेश में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगा। Post navigation भाजपा-जजपा सरकार पर सैलजा का वार, कहा किसान को कर्जदार बनाए रखना चाहती है सरकार एचएयू की छात्रा सुरभि का अमेरिका के यूटा स्टेट-यूनिवर्सिटी में एमएस के लिए चयन