शिव मंदिर डिफेंस कालोनी में देर रात्रि आयोजित शाटू श्याम संध्या में शिरकत की गृह मंत्री अनिल विज ने.
सोमवार अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना गृह मंत्री विज ने

अम्बाला, 11 जुलाई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘मंदिर कभी छोटा नहीं होता, मंदिर भगवान का घर होता है और भगवान के घर में आपार जगह है।‘ श्री विज गत देर रात्रि डिफेंस कालोनी में शिव मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित शाटू श्याम संध्या में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम सब धर्म की पालना करने वाले लोग हे, हमें मंदिर, गुरुद्वारे सही रास्ते पर चलने की प्ररेणा देती है। हमें सदमार्ग पर चलने का संदेश देते हैं और बुझे हुए दीए को भी जलाने का कार्य मंदिर-गुरुद्वारे करते हैं। मुरझाया हुआ, घबराया हुआ व्यक्ति भी जब मंदिर-गुरुद्वारों में जाकर नत्मस्तक होता है, तो उसका विश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पत्थर की मूर्ति के आगे नत्मस्तक होने से क्या होता है, इससे व्यक्ति का अह्म टूटता है और यह जो अह्म है यहीं व्यक्ति के रास्तों की रूकावट है। इसीलिए मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा करके हम उसके चरणों में नत्मस्तक होते हैं।

मंत्री विज ने श्रद्धालुओं से कहा कि मंदिर निर्माण कार्य में सभी ने पुण्य का कार्य किया है। जिन्होंने भी जरा-जरा सा इसमें सहयोग लगाया उन्होंने अपने कई जन्म पवित्र कर लिए। इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज ने आगमन पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंत्री अनिल विज ने मंदिर परिसर में माथा टेका जिसके उपरांत ज्योति प्रचंड की। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं को सम्मानित किया। मंदिर कमेटी द्वारा भी गृह मंत्री अनिल विज को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, अतुल महेंद्रु ,कैप्टन आरके अत्री, राम निवास चौहान, विनय अग्रवाल, डा. राजीव गुप्ता, सुरेंद्र तिवारी, मीडिया प्रभारी भारत कोछड़ व दीपक ओबरॉय, नवीन चौहान, सुधीर अग्रवाल, शुभादेश मित्तल, अजय गुप्ता, अनिल धीमान, संदीप गोयल, राजीव गोयल, भारती महेंद्रु, ज्योति कोछड़, भारती अग्रवाल, रेनू चौहान, सीमा गुप्ता,  महिला मोर्चा अध्यक्ष रेनू भामर आदि मौजूद रही।

डिफेंस कालोनी में उपलब्ध होगा नहरी पानी  : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले डिफेंस कालोनी क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी व नाली तक नहीं थी, मगर उन्होंने इस क्षेत्र में कई सुविधा को उपलब्ध करवाया। यहां के लिए सीवरेज भी डलवाया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही डिफेंस कालोनी में नहरी पानी भी उपलब्ध होगा। जनसूई हेड से पाइप डालकर छावनी लाया जाएगा जिसके बाद घसीटपुर में इसे  फिल्टर कर उसे कलरहेड़ी तक पहुंचाया जाएगा।

करनाल से कई किशोरियां लापता, गृह मंत्री ने एसपी को दिए जांच के निर्देश

गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। करनाल से आए लोगों ने गृह मंत्री को शिकायत दी कि उनके गांव से पिछले कुछ महीनों से कई किशोरियां लापता हो चुकी हैं और उन्हें शक है कि कोई गिरोह उन्हें बहकाकर ले जा रहा है। गृह मंत्री ने एसपी करनाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह कुरुक्षेत्र में बच्ची से दुराचार करने के प्रयास के मामले में एसपी कुरुक्षेत्र को कड़ी कार्रवाई के निर्देश गृह मंत्री विज ने दिए। रायवाली में बेटे की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने पर गृह मंत्री विज ने एसपी अम्बाला को निर्देश दिए। इसी तरह पलवल में हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने पर परिवार सदस्यों ने गृह मंत्री को शिकायत दी, जिसपर एसपी पलवल को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कुरुक्षेत्र निवासी युवकों ने बताया कि सिंगापुर से वह लॉक डाउन के दौरान अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ वापस आ गए थे। इसके बाद एक युवती ने पढ़ाई पूरी कराने की एवज में 3 युवकों से 9 लाख रुपए की ठगी की। इसपर गृह मंत्री विज ने एसपी कुरुक्षेत्र को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य शिकायतें गृहमंत्री के समक्ष आई जिसपर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

error: Content is protected !!